लुधियाना में सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से फसलें डूब गई है। घटना माछीवाड़ा साहिब क्षेत्र के धुलेवाल गांव की है। धुस्सी बांध पर कटाव से कई फसलें और जमीनें नदी में बह गई हैं। किसान जसवीर सिंह ने बताया कि उनकी एक एकड़ जमीन पर लगी मक्की की फसल कुछ घंटों में ही नष्ट हो गई। किसान जसवंत सिंह के पोपलर के पेड़ भी तेज बहाव की चपेट में आ गए। वे बचे हुए पेड़ों को काटकर बेचने की कोशिश कर रहे हैं। किसानों की सबसे बड़ी चिंता यह है कि जमीन के बह जाने से भविष्य में खेती कैसे करेंगे। प्रभावित किसान प्रशासन से तत्काल गिरदावरी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार को बाढ़ से बचाव के स्थायी समाधान करने चाहिए। शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज परमजीत सिंह ढिल्लों ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने पंजाब सरकार से किसानों को तुरंत मुआवजा देने की मांग की है। ढिल्लों ने प्रशासन से सतलुज नदी के किनारे 24 घंटे निगरानी रखने का आग्रह किया है। यह कदम किसी बड़ी दुर्घटना को रोकने के लिए जरूरी है।
लुधियाना में सतलुज का जलस्तर बढ़ने से फसलें डूबी:किसान बोले- जमीन भी बही, मुआवजे की मांग; अकाली दल मिलने पहुंचा
3