लुधियाना में गांव अखाड़ा के एक बुजुर्ग किसान द्वारा जहरीली दवाई पीकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। मृतक किसान के बेटे के बयान पर गांव की महिला सरपंच के पति और मेंबरों समेत आठ आरोपियों पर थाना सदर में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान जसवीर सिंह, सुखविंदर सिंह, सोनू मैबर, दर्शन सिंह उर्फ घिधरी मैंबर, प्रदीप सिंह, भूजिया मैबर, सुखदीप सिंह सूखा और सवरन सिंह के रूप में हुई है। सभी आरोपी अभी घरों से फरार हैं। पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। गली का लेवल घर के बराबर रखने का आश्वासन थाना सदर के इंचार्ज सुरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित सुखदेव सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि पंचायत द्वारा उनकी गली में इंटरलॉकिंग टाइल लगाने का काम शुरू किया गया था। इस दौरान आरोपी जसवीर सिंह समेत पंचायत ने उसके पिता जोरा सिंह को विश्वास दिलाया था कि सड़क बनाते समय गली का लेवल उनके घर के बराबर ही रखा जाएगा। लेकिन पंचायत ने 10-12 दिन पहले गली में मिट्टी डालकर ऊपर टाइलें लगा दीं। इससे गली उनके घर से करीब 2 फुट ऊंची हो गई। गली के ऊंचा होने के कारण बारिश और सीवरेज का गंदा पानी उनके घर में घुसने लगा। बीडीपीओ को झूठी शिकायत देने का आरोप सुखदेव के अनुसार, उसके पिता ने पूरी पंचायत को कई बार इस समस्या का हल करने को कहा। लेकिन पंचायत ने उनकी एक न सुनी। उल्टा पंचायत ने उसके पिता के खिलाफ बीडीपीओ को झूठी शिकायत कर दी। 27 जुलाई को उसके पिता को पंचायत ने बुलाया। पंचायत में उसका पड़ोसी आरोपी सुखदीप सिंह उर्फ सुखा और चाचा आरोपी सवरन सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने उसके पिता से कहा कि आपके खिलाफ शिकायत दे दी है। अगर आप में हिम्मत है तो गली को नीचा करके दिखाओ या फिर चुपचाप बैठ जाओ। पंचायत में जलील करने का आरोप वर्ना आपके विरुद्ध पंचायत को धमकियां देने और सरपंच के खिलाफ जाति संबंधी अपशब्द बोलने का केस दर्ज करवा दिया जाएगा। इसी परेशानी से दुखी होकर किसान ने आत्महत्या कर ली। आरोपियों ने इस दौरान उसके पिता को इतना जलील किया। इस सबंधी उन्होंने घर आकर पूरी बात बताई। जब वह कामकाज को लेकर खेत चला गया। इलाज के दौरान तोड़ा दम इस दौरान पीछे से उसके पिता गांव की पंचायत द्वारा की गई बेइज्जती को बर्दाश्त ना करते हुए जहरीली दवा पी ली। सूचना मिलते ही वह अपने पिता को लेकर जगराओं रायकोट रोड पर बने कल्यानी अस्पताल लेकर पहुंचा। वहा इलाज के दौरान उसके पिता ने दम तोड़ दिया। लेकिन मरने से पहले उसके पिता ने अपनी मौत को लेकर आठ आरोपियों के नाम का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर थाना सदर में धारा 108, 351(3) 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया।
लुधियाना में सरपंच पति समेत 8 लोगों पर FIR:पंचायत से परेशान किसान ने खाया जहर, घर में पानी घुसने की शिकायत की थी
1