पंजाब के लुधियाना में थाना डेहलों के अधीन आते गुरुद्वारा फ्लाई साहिब के पास एक नहर में 5 किशोर और 1 युवक स्टंटबाजी करते समय डूब गए। पांचों किशोर किसी तरह बच गए लेकिन उनका साथी नहर में डूब गया। अभी तक 30 घंटे होने के बावजूद लापता सन्नी का कुछ पता नहीं चला। पुलिस सन्नी के तलाश कर रही है। गोताखोरों को भी पुलिस टीम ने आज सर्च पर लगाया था लेकिन उसका कही कुछ पता नहीं चल सका। रेलवे पुलिस से छलांग लगाकर कर रहे थे स्टंटबाजी जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ASI कर्मजीत सिंह ने कहा कि लापता युवक सन्नी फुल्लांवाल नजदीक का रहने वाला है। वह अपने आस-पड़ोस के नाबालिग बच्चों के साथ फ्लाई साहिब नजदीक नहर में नहाने चला गया। कुछ लोगों ने बताया कि सभी नाबालिग बच्चे रेलवे पुल के ऊपर खड़े होकर नहर में छलांगें लगाकर स्टंटबाजी कर रहे थे। 12वीं कक्षा का था सन्नी छात्र सभी ने इकट्ठी ही नहर में छलांग लगाई। नाबालिग पांचों किशोर किसी तरह इधर-उधर किनारों को पकड़ कर बच गए लेकिन सन्नी का कही कुछ पता नहीं चला। सन्नी 12वीं कक्षा में पढ़ता है। वह तीन भाई है। सभी बच्चे सन्नी के साथ बाइक और एक्टिवा पर यहां नहाने आए थे। अभी तक सन्नी की तलाश जारी है। बाकी बच्चे नाबालिग है जिस कारण उनके बारे ज्यादा कुछ नहीं बताया जा सकता। स्टंटबाजी के चक्कर में अक्सर जाती है युवकों की जान
यहां बता दें युवक के डूबने का ये कोई पहला मामला नहीं है। अक्सर गुरुद्वारा फ्लाई साहिब नजदीक नहर में नहाने के लिए कई युवक आते जाते रहते है। युवक जब स्टंटबाजी करते है इसी दौरान कोई न कोई हादसा हो जाते है। प्रत्येक सप्ताह किसी न किसी युवक की डूबने से मौत होने का समाचार इलाके में मिलता है।
लुधियाना में स्टंटबाजी करता युवक डूबा:30 घंटे से पुलिस कर रही सर्च, 5 दोस्तों के साथ रेलवे पुल से लगाई छलांग
3