लुधियाना में हेरोइन की होम डिलीवरी करते 2 तस्कर पकड़े:बिना नंबर की बाइक से कर रहे थे सप्लाई, मोगा पुलिस को भी थी तलाश

by Carbonmedia
()

लुधियाना में रविवार को पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से हेरोइन बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विशाल कल्यान उर्फ लोचा निवासी मोहल्ला गांधी नगर और जसवंत सिंह उर्फ सोनू निवासी गालिब कलां के रूप में हुई है। यह कार्रवाई जगराओं में सीआईए स्टाफ की टीम ने की है। सीआईए स्टाफ के एसआई गुरसेवक सिंह ने बताया कि वे गश्त के दौरान गांव नूरपुर से तलवंडी राय लिंक रोड पर दाना मंडी के नजदीक मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आरोपी बड़े स्तर पर नशा तस्करी का धंधा करते हैं। ये आरोपी पंजाब के अलग-अलग शहरों में नशे की होम डिलीवरी करते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए रास्ते में नाकाबंदी कर ली। इसी दौरान बिना नंबर के बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें रोककर जांच की तो आरोपियों से 152 ग्राम हेरोइन बरामद हो गई। कई बार जेल जा चुके आरोपी
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना सदर रायकोट में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए वे बिना नंबर के बाइक का इस्तेमाल करते हैं। इससे बाइक नंबर से पुलिस उन तक पहुंच नहीं पाती। जांच अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों पर पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं। आरोपी कई बार जेल की हवा खा चुके हैं और जेल में बने संपर्कों के माध्यम से फिर से नशे का कारोबार शुरू कर दिया था। पुलिस अब दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ करेगी। मोगा की पुलिस को थी तलाश
एसआई गुरसेवक सिंह के मुताबिक आरोपी विशाल कल्यान उर्फ लोचा काफी समय से नशा तस्करी का धंधा करता है। आरोपी कई बार जेल की सलाखों के पीछे भी जा चुके है। जेल में उसके सबंध बड़े तस्करों के साथ बन गए। जेल से जमानत पर छूटने के बाद आरोपी ने अलग-अलग शहरों में नशे का खेल शुरू कर दिया। पिछले समय दौरान मोगा पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन के साथ तस्करों को पकड़ा था। आरोपी लोचा मौके से फरार हो गया था। मोगा पुलिस भी इस की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी पर नशा तस्करी समेत 10 से ज्यादा मामले दर्ज। जबकि दूसरे आरोपी जसवंत सिंह पर नशा तस्करी के कई मामले दर्ज है

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment