लुधियाना में 9 पुलिस अधिकारी सम्मानित:नशा तस्करी रोकने में सफल, सभी को मिली इनाम राशि, तस्करों और सप्लायरों को भेजा जेल

by Carbonmedia
()

लुधियाना के जगराओं में नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 9 पुलिस अधिकारियों को विभाग ने सम्मानित किया है। एसएसपी दफ्तर जगराओं में आयोजित समारोह में डीआईजी लुधियाना रेंज जगदाले नीलांबरी ने इन अधिकारियों को प्रथम श्रेणी प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए। सम्मानित होने वाले अधिकारियों में इंस्पेक्टर हीरा सिंह को सबसे अधिक 15 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। थानेदार जसविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह, गुरसेवक सिंह और चौकी इंचार्ज सुखमंदर सिंह को 10-10 हजार रुपए मिले। इसी तरह गुरमीत सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरसेवक सिंह और मनजीत सिंह को भी 10-10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। तस्करों और सप्लायरों को भेजा जेल समारोह में एसएसपी डॉ. अकुर गुप्ता भी उपस्थित रहे। इन अधिकारियों ने शहर और गांवों में नशा तस्करों और सप्लायरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस विभाग का यह कदम अधिकारियों के समर्पण और मेहनत को मान्यता देने के लिए उठाया गया। इस सम्मान से जहां पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ा है, वहीं जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और सम्मान भी मजबूत हुआ है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment