पंजाब के लुधियाना में मेयर प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर और सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर में सेवानिवृत एक्सईन की आइडी से खोले गए टेंडर को रद्द करने का जो विवाद छिड़ा था। जिस कारण सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर ने चल रही एफएंडसीसी की बैठक तक छोड़ दी थी। लेकिन अब इस मुद्दे को सुलझा लिया गया है। देर रात सटन हाउस 5 विधायकों ने सुलझाया मामला बीती देर रात पीएयू के सटन हाउस में आम आदमी पार्टी के 5 विधायक, मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर और निगम कमिश्नर ने गुप्त बैठक की थी। बैठक में फैसला किया गया कि हाल ही में खोले गे 31 टेंडर को रद्द किया जाएगा। इसके साथ ही भविष्य में निगम के निर्णयों में दोनों पदाधिकारियों को राय ली जाएगी। अगले हफ्ते होने वाली एफएंडसीसी की बैठक में इन टेंडरों को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सेवानिवृत एक्सईएन की आइडी से लगे टेंडर यहां बता दें कि निगम के बीएंडआर शाखा के एक्सईएन कुछ समय पहले सेवानिवृत हो चुके हैं। उनका आइडी से लगभग 31 टेंडर खोले गए थे। जब टेंडर खोलने का समय आया, तब उक्त अधिकारी सेवानिवृत हो गए थे। इस दौरान निगम अधिकारियों ने उनकी आइडी का इस्तेमाल करके टेंडर खोल दिए। इस मामले में सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर ने निगम कमिश्नर को लेटर भेजकर तुरंत टेंडर रद्द करने की मांग की, लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं हुआ था। मेयर इंद्रजीत कौर ने भी इस मामले में चुप्पी साधी हुई थी। इस कारण शुक्रवार को हुए हुई एफएंडसीसी की बैठक शुरू होते ही सीनियर डिप्टी मेयर ने मेयर से स्पष्ट कर दिया था कि बैठक में टेंडर रद्द करने पर चर्चा होनी है लेकिन उनकी बात को मेयर ने नजरअंदाज किया। जिसके बाद सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर बैठक का बायकाट करके चले गए थे। मामला बढ़ता देख पार्टी हाईकमान ने पार्टी के विधायकों और पदाधिकारियों को इस समस्या का समाधान निकालने की डयूटी लगाई। सूत्रों मुताबिक पता चला है कि राकेश पराशर और प्रिंस जौहर को आश्वासन दिया गया है कि टेंडर रद्द किए जाएंगे और लापरवाह अधिकारियों पर एक्शन भी लिया जाएगा।
लुधियाना मेयर और सीनियर डिप्टी का विवाद सुलझा:सटन हाउस में विधायकों ने की बैठक;रद्द होंगे सेवानिवृत एक्सईन की आइडी से खोले गए टेंडर
2