पंजाब के लुधियाना में आज सुबह एडिश्नल DGP गुरप्रीत कौर दियो और पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने सेंट्रल जेल में दबिश दी। 200 पुलिस कर्मियों के साथ जेल में चैकिंग शुरू की गई। ये चैकिंग करीब 4 से 5 घंटे तक चलेगी। जेल में बंद बंदियों से कितने मोबाइल और कितना नशा मिला है इस संबंधी चैकिंग समाप्त होने के बाद ही पुलिस अधिकारी प्रेस नोट जारी करके सूचना देंगे। जेल में चैकिंग होने के कारण बंदियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। चैकिंग में 200 से अधिक मुलाजिम है साथ जानकारी देते हुए एडिश्नल DGP गुरप्रीत कौर दियो ने कहा कि आज पंजाब पुलिस हेड क्वाटर से विशेष रूप से लुधियाना सेंट्रल जेल को लेकर चैकिंग के आदेश मिले है। इस कारण आज अचानक निरीक्षण पुलिस कमिश्नर के साथ जेल का किया गया है। 200 से अधिक पुलिस मुलाजिम जेल में प्रत्येक बैरक को चैक कर रहे है। जेल के बाथरुम से लेकर रसोई घर तक की सर्च की जा रही है। पहले भी कई मामले ऐसे सामने आए है जिसमें जेल में नशा मिला है। नशों के खिलाफ पंजाब सरकार ने जो अभियान चलाया है उसी कड़ी के तहत आज ये कार्रवाई की जा रही है। बात करें लुधियाना को तो अभी तक मार्च महीने से जुलाई तक 1 हजार से अधिक नशा तस्करों पर पुलिस ने FIR दर्ज की है। 10 के करीब नशा तस्करों के घरों को तोड़ा है। जेल से क्या नशा या मोबाइल मिलते है इस बारे देर शाम तक चैकिंग समाप्त होने के बाद ही जिला पुलिस सूचित करेगी। फिलहाल अभी चैकिंग जारी है।
लुधियाना सेंट्रल जेल पहुंची DGP गुरप्रीत:200 पुलिस कर्मियों के साथ की चैकिंग,बोली-मोबाइल और ड्रग को लेकर दी है दबिश
5