भास्कर न्यूज |लुधियाना शहर में लूटपाट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन वारदातों में बदमाशों ने फिजियोथेरेपिस्ट, फूड डिलीवरी ब्वॉय और एक आम युवक को निशाना बनाकर मोबाइल, नकदी और चेन लूट ली। पुलिस ने इन तीनों मामलों में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं। आरोपियों से मोबाइल फोन, नकदी, मोटरसाइकिलें और हथियार बरामद किए गए हैं। पहले मामले में 30 जून की रात डाबा रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने जैन कॉलोनी निवासी और एमजेएस अस्पताल के फिजियोथेरेपिस्ट ओपी सिंह को लूट लिया था। थाना डिवीजन-6 पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मनिंदर सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी कबीर नगर, गुरप्रीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी गुरप्रीत नगर डाबा रोड और मनोज कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी कबीर नगर के रूप में हुई है। एक अन्य आरोपी हनी फरार है। पुलिस ने इनके कब्जे से 10 मोबाइल फोन, नकदी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
लूट की तीन वारदात में सात आरोपी गिरफ्तार, 21 मोबाइल फोन, 4 बाइक व हथियार बरामद
1
previous post