राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए निकाली गई स्कूल शिक्षा के प्राध्यापक-कोच के 3225 पद के लिए आवेदन की कल लास्ट डेट है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 14 अगस्त से शुरू हो गए थे। आयोग ने इसके लिए एग्जाम की डेट 31 मई से 16 जून 2026 प्रस्तावित की है। लेक्चरर हिन्दी में सबसे ज्यादा 710 पद है। वहीं कॉमर्स में 430, पॉलिटिकल साइंस में 350 पद हैं। आयु सीमा कैंडिडेट्स की आयु 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसमें कुछ छूट भी दी गई है। इनमें आयु सीमा में छूट नहीं मिलेगी इनमें आयु सीमा में छूट मिलेगी सिलेक्शन व परीक्षा (अधिक जानकारी के लिए करें क्लिक) RPSC की इन 2 भर्तियों में आवेदन प्रोसेस जारी …………. पढें ये खबर भी… RBSE मेन एग्जाम-2026 के आवेदन की डेट में संशोधन:सप्लीमेंट्री स्टूडेन्ट्स 17 सितम्बर तक भरें फार्म; अक्टूबर में ऑनलाइन करक्शन का मौका राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से पूरक परीक्षा 2025 में पास-फेल स्टूडेन्ट्स को ऑनलाइन आवेदन करने एवं मुख्य परीक्षा-2026 के लिए एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित आवेदन करने की लास्ट डेट में संशोधन किया गया है। (पूरी खबर पढें)
लेक्चरर-कोच के 3225 पदों वैकेंसी, कल आखिरी तारीख:जानिए-किस सब्जेक्ट में कितने पदों पर होगी भर्ती, किन को मिलेगी आयु सीमा में छूट
5