भास्कर न्यूज | लुधियाना रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है जो भाई-बहन के प्यार और बंधन का प्रतीक होता है। इस खास दिन पर हर लड़की और महिला चाहती है कि वह सबसे खूबसूरत दिखे। नए कपड़े, मेकअप और हेयरस्टाइल के साथ अगर हाथों में खूबसूरत चुड़ियां या बैंगल्स ना हों, तो लुक अधूरा लगता है। इस रक्षाबंधन पर बैंगल्स का ये स्टाइलिश टच आपके लुक में चार चांद लगा सकता है। सही चॉइस आपको न सिर्फ ट्रेंड में रखेगी बल्कि आपके पूरे अपीयरेंस को भी खास बना देगी। {कुंदन बैंगल्स : अगर आप ट्रेडिशनल सिल्क या हैवी वर्क वाले आउटफिट पहन रही हैं, तो कुंदन बैंगल्स एक परफेक्ट चॉइस हो सकती हैं। यह न केवल रॉयल लुक देती हैं, बल्कि इन्हें शादी या फेस्टिव सीजन में भी बार-बार पहना जा सकता है। {मीनाकारी बैंगल्स : राजस्थानी कला से प्रेरित मीनाकारी बैंगल्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं। ये रंग-बिरंगे और आकर्षक होते हैं, और साड़ी या लहंगे के साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं। खासकर जब आपकी ड्रेस सिंपल हो, तो ये बैंगल्स उसे हाईलाइट कर सकती हैं। {गोल्ड प्लेटेड कड़ा बैंगल्स : अगर आपको बहुत ज्यादा चुड़ियां की जगह कुछ एलिगेंट और सटल पहनना पसंद है, तो गोल्ड प्लेटेड कड़ा एक अच्छा ऑप्शन है। यह किसी भी एथनिक या इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ स्टाइलिश लुक देता है। {ऑक्सीडाइज्ड बैंगल्स : अगर आप हल्के-फुल्के फ्यूजन लुक की तलाश में हैं, तो ऑक्सीडाइज्ड बैंगल्स जरूर ट्राई करें। यह जींस-कुर्ती या लॉन्ग स्कर्ट के साथ बहुत अच्छा लगता है और मॉडर्न लुक देता है। {कलर कोऑर्डिनेटेड ग्लास बैंगल्स : ग्लास की चूड़ियां भले ही ट्रेडिशनल हों, लेकिन आजकल इन्हें मॉडर्न स्टाइल में कलर कोऑर्डिनेट करके पहना जा रहा है। आप अपनी ड्रेस के कलर के हिसाब से इन्हें मैच कर सकती हैं और उसमें थोड़ा मेटल या कुंदन टच मिलाकर चुड़ियां फ्यूजन लुक पा सकती हैं।
लेटेस्ट बैंगल्स ट्रेडिशनल से लेकर फ्यूजन तक परफेक्ट
1
previous post