लेदर-वुडन बॉक्स में राखी से लेकर स्क्रोल लेटर तक शामिल

by Carbonmedia
()

रक्षाबंधन से पहले शहर में गिफ्ट्स हैंपर की तैयारी और मांग में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। इस बार बाजार में परंपरागत राखी गिफ्ट्स से हटकर थीम बेस्ड और पर्सनलाइज्ड हैंपर का नया ट्रेंड उभरकर सामने आया है। खासतौर पर कस्टमाइज्ड लेदर और वुडन बॉक्स, स्क्रोल लेटर, जल्दी न खराब होने वाली मिठाइयां, पोटली में सूखे मेवे और हैंडक्राफ्टेड राखियां बहनों को खूब आकर्षित कर रही हैं। गिफ्ट शॉप्स, बेकरीज़ और ऑनलाइन पेजेज पर इन थीम गिफ्ट्स की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार बहनें सिर्फ दिखने में सुंदर नहीं, बल्कि इमोशनल कनेक्शन वाले गिफ्ट्स ढूंढ रही हैं। बहनें चाहती हैं कि उनके द्वारा भेजा गया तोहफा खास लगे और भाई को उनके प्यार का अहसास करवाए। इतना ही नहीं, विदेशों में रहने वाली बहनों ने भी इंडिया में रहने वाले अपने भाइयों के लिए गिफ्ट्स की एडवांस बुकिंग करवा दी है। केक और कार्टून कैरेक्टर वाली डिलीवरी गिफ्ट प्लानर अंकित खोसला के अनुसार गिफ्ट हैंपर 600 से शुरू हैं। 1100 वाला केक वाला हैंंपर की बहुत डिमांड है। कुछ बहने तो पांडा, मिकी माउस जैसे कार्टून कैरेक्टर्स के हाथों गिफ्ट डिलीवर करवाना चाहती हैं, ताकि कुुुछ खास महसूस करवाया जा सके। इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाता है। पंजाब के अलग-अलग शहरों से भी लगातार ऑर्डर आ रहे हैं। पर्सनल टच के साथ बहनें तैयार करा रहीं हैं गिफ्ट्स गिफ्ट क्रिएटर रमन कौर बताती हैं कि इस साल 800 से लेकर 3500 रुपये तक के फैंसी लेदर और वुडन बॉक्स बेहद पसंद किए जा रहे हैं। इन बॉक्सेज़ पर सोहणा वीर जैसे पंजाबी शब्द उकेरे गए हैं, जिससे इसमें एक इमोशनल टच जुड़ जाता है। हर गिफ्ट में बजट के हिसाब से हैंपर में राखी, ड्राई फ्रूट्स, टिक्का ट्रे, शुभ तिलक, रेजिन जार, चॉकलेट, स्वीट्स, विश लेटर स्क्रोल और डेकोरेटिव लेटर शामिल किया गया है। मिठाई के मामले में खास ध्यान रखा जा रहा है कि वह शेल्फ लाइफ ज्यादा वाली हों, ताकि बाहर भेजने में कोई दिक्कत न हो।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment