Hardik Pandya Son Agastya: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का उनके बेटे अगस्त्य संग एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो अपने बेटे को क्रिकेट की ट्रेनिंग दे रहे हैं. इन दोनों बाप-बेटे की बातों से उनके स्ट्रांग बॉन्ड के बारे में पता चल रहा है. पांड्या अपने बेटे से बल्ले का वजन चेक कराते हैं और पूछते हैं कि बताओ कौन सा बैट हल्का है. वहीं हार्दिक पांड्या अपने बेटे का जवाब सुनकर हैरान रह जाते हैं.
हार्दिक ने बेटे अगस्त्य का लिया टेस्ट
हार्दिक पांड्या ने अपने सामने वजन मापने वाली मशीन रखी और उसके ऊपर एक के बाद एक तीन बैट रखने लगे और बेटे अगस्त्य से पूछने लगे कि बताओ कौन सा बल्ला ज्यादा हल्का है. वहीं मशीन में देखकर अगस्त्य ने एक के बाद एक सभी सही जवाब दिया और सबसे भारी और सबसे हल्के बल्ले के बारे में बताया.
हार्दिक ने इसके बाद अगस्त्य से पूछा कि बताओ मैं किस बैट से खेलता हूं, तब उनके बेटे ने बताया कि आप भारी बैट से खेलते हो. हार्दिक ने फिर अगस्त्य से हल्के और भारी बैट से खेलने के फायदे के बारे में बताया. अगस्त्य ने बताया कि भारी बैट से बड़े शॉट लगाए जाते हैं. फिर पांड्या बोलते हैं कि हल्का बैट सीरियस बैटिंग करने में मदद करता है.
हार्दिक का बेटा है लेफ्टी
हार्दिक पांड्या के शेयर किए वीडियो में अगस्त्य हाथ से ही बैटिंग पोज बनाते नजर आते हैं, जिसमें वो बिना बैट पकड़े ही शॉट खेलना बताते हैं. अगस्त्य का वो एक्शन लेफ्ट-हैंड बैटर की तरह रहता है. वहीं बता दें कि हार्दिक पांड्या राइट-हैंड बैट्समैन हैं और वे राइट-आर्म मीडियम फास्ट बॉलर भी हैं. हार्दिक पांड्या अपने बेटे के क्रिकेट इंटरेस्ट को देखकर काफी खुश होते हैं.
View this post on Instagram
A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93)
यह भी पढ़ें
IND VS ENG: अब वो समय चला गया जब…, कुलदीप का चयन ना होने पर भड़का दिग्गज; गौतम गंभीर पर उतारा गुस्सा