पंजाब में लैंड पूलिंग नीति को लेकर पंजाबी की क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल द्वारा बठिंडा के डीसी ऑफिस के बाहर भव्य धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरने में शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल सहित कई बड़े अकाली दल के नेता वहां पर पहुंचे थे। राज्यभर में किसान संगठन इस नीति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और कई जगहों पर धरने-प्रदर्शन जारी हैं। किसानों का कहना है कि यह नीति उनकी जमीन और रोजगार के लिए खतरा है। किसानों के विरोध को देखते हुए अब राजनीतिक हलकों में भी इस मुद्दे ने जोर पकड़ लिया है। बादल बोले- 30 हजार करोड़ इकट्ठा करने के लिए बनाई पॉलिसी इसे लेकर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल ने कहा- आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के अधिकारियों को दिल्ली में बुलाया और उनके साथ वहां पर बैठक की और सारी पॉलिसी की प्लॉनिंग की गई। अधिकारियों के साथ प्लॉनिंग की गई कि उन्हें 25 से 30 हजार करोड़ रुपए इकट्ठा करना है। उक्त पैसा इकट्ठा करने के लिए दिल्ली के बड़े बड़े बिल्डर बुलाए गए। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आगे कहा- उक्त मीटिंग के बाद बिल्डरों के साथ हर जिले के डीसी को जिले में जमीनों को कब्जे में लेने के लिए भेजा गया। पूरे पंजाब में हजारों एकड़ जमीन सरकार ने प्लॉनिंग के तहत अपने कब्जे में लेनी थी। सिर्फ लुधियाना में ही 24 हजार एकड़ से ज्यादा की जमीन सरकार ने लैंड पूलिंग के तहत अपने कब्जे में लेनी है। अकाली दल प्रधान बादल ने आगे कहा- बिल्डरों ने सरकार के सामने शर्त रखी कि अगर सरकार उन्हें जमीन सस्ती लेकर देगी तो ही वह पैसा इकट्ठा कर पाएंगे। जब हमारी सरकारी थी तो किसानों को जमीन देने के बदले में 4 गुना पैसा दिया जाता था। बादल बोले- सीएम भगवंत मान नहीं, बल्कि केजरीवाल हैं अकाली दल प्रधान बादल ने आगे कहा- मुख्यमंत्री भगवंत मान नहीं है, बल्कि अरविंद केजरीवाल हैं। जेल से आए आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को सीएम हाउस के साथ वाली कोठी दी गई है। पंजाब के चार डिपार्टमेंट सिसोदिया और चार डिपार्टमेंट सतेंद्र जैन के पास हैं। मुख्यमंत्री के तौर पर केजरीवाल काम कर रहे हैं। अधिकारी काम करवाने के लिए मान के पास नहीं, बल्कि केजरीवाल के पास जाते हैं। बादल ने आगे कहा- पंजाब में एक कमेटी बनाई गई, जिसके तहत 40 हजार एकड़ जमीन सरकार ने अपने कब्जे में लेनी थी। आप नेता पंजाब की मारने की कोशिश करने रहे हैं। दिल्ली से पंजाब को लूटने के लिए ये नेता आएंगे। पंजाब में ऐसे ऐसे नेता लगाए गए हैं, जिनके किसी ने नाम भी नहीं सुने। कमेटी में चुने गए लोग सभी नेता और अधिकारी बारी राज्यों से आएं हैं। बादल बोले- अकाली दल पॉलिसी लागू नहीं होने देगी अकाली दल प्रधान बादल ने आगे कहा- बिल्डरों से एडवांस में पैसा लिया गया है, जिसके चलते वह सरकार इस पॉलिसी को लागू करना चाहती हैं। भगवंत मान और केजरीवाल को उक्त पॉलिसी वापस लेनी ही होगी। वरना अकाली दल इस पॉलिसी को लागू नहीं होने देगी।
लैंड पूलिंग को लेकर बठिंडा DC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन:सुखबीर बादल बोले-CM हाउस के साथ सिसोदिया को कोठी दी, मुख्यमंत्री मान नहीं, बल्कि केजरीवाल
2