अकाली दल ने लैंड पूलिंग पॉलिसी के विरोध में लुधियाना में डीसी दफ्तर के बाहर 15 जुलाई को होने वाले धरना-प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। अब यह धरना 22 जुलाई को दिया जाएगा। अकाली दल के पूर्व विधायक शिव राम कलेर ने बताया कि जगराओं में सोमवार को हुई तेज बारिश और खराब मौसम के कारण यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बदलाव की जानकारी साझा की। सुखबीर सिंह बादल ने की थी किसानों से मुलाकात इससे पहले अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने जगराओं के चार गांवों के किसानों से मुलाकात की थी। उन्होंने लैंड पूलिंग पॉलिसी पर चर्चा की और 15 जुलाई को धरने की रणनीति बनाई थी। लेकिन धरने से एक दिन पहले जगराओं में हुई तेज बारिश के कारण कार्यक्रम को एक सप्ताह के लिए स्थगित करना पड़ा। अब अकाली दल 22 जुलाई को लुधियाना के डीसी दफ्तर के बाहर अपना विरोध प्रदर्शन करेगा। अकाली दल लैंड पूलिंग पॉलिसी का विरोध कर रहा है और इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहा है।
लैंड पूलिंग पॉलिसी के विरोध में अकालीदल का धरना स्थगित:बारिश के कारण किया गया बदलाव, अब 22 को लुधियाना डीसी पर होगा प्रदर्शन
2