1
भास्कर न्यूज | अमृतसर नगर निगम की टीम ने शुक्रवार शाम लॉरेंस चौक स्थित दुकानों में रेड की। 10 दुकानों में से 7 में 100 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद हुआ जिनका चालान काटा गया। सेनिटेशन अधिकारी मलकीत सिंह ने बताया कि रेड के दौरान हेल्थ अफसर डॉ. योगेश अरोड़ा, सेनेटरी इंस्पेक्टर हरिंदरपाल सिंह, अमरीक सिंह, संजीव कुमार और अमनदीप साथ में उपस्थित थे। मलकीत सिंह ने बताया कि रेड शाम 4 से 6 बजे तक चली । गुप्त सूचना मिली थी कि दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी।