India Sixer King At Lord’s: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज में कई रिकॉर्ड टूट रहे हैं. वहीं टीम इंडिया टेस्ट मैचों में छक्कों का रिकॉर्ड भी टूट चुका है. इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने इतने छक्के जड़े हैं कि आज तक कोई भी टीम एक सीरीज में इतने सिक्स नहीं मार सकी, जबकि अभी इस सीरीज के दो मैच और भारत की एक और पारी बची है.
भारत ने बनाया छक्कों का रिकॉर्ड
भारत ने इस सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 36 छक्के जड़ दिए हैं. टीम इंडिया को इस पांच मैच की सीरीज में 10 पारी खेलने का मौका मिलेगा, जिनमें से भारत ने ये रिकॉर्ड पांच पारियों में ही तोड़ दिया है. भारत से पहले ये रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड के नाम था.
वेस्टइंडीज ने 1974-75 में भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 32 छक्के लगाए थे. उस समय कैरेबियाई टीम भारतीय दौरे पर आई थी.
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 2014-15 में खेली गई सीरीज में भी कुछ ऐसा ही हुआ. हालांकि ये टेस्ट सीरीज तीन मैचों की थी. यूएई में खेली गई इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 32 छक्के जड़े थे.
वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़कर भारत किसी टीम के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाला देश बन गया है.
पंत-गिल ने लगाई छक्कों की झड़ी
भारत ने जहां इस सीरीज में पांच पारियों में 36 छक्के जड़ दिए, इनमें 27 छक्के ऋषभ पंत और शुभमन गिल के बल्ले से आए. पंत इस सीरीज में भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगा चुके हैं. पंत ने पांच पारियों में 15 छक्के मार दिए हैं. वहीं गिल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 12 छक्के लगाए हैं. टीम इंडिया के पास अभी पांच पारियां और हैं और भारत अपने इस रिकॉर्ड को और भी विशाल बना सकता है.
यह भी पढ़ें
Video: बाज की नजर चीते सी छलांग…, ‘सुपरमैन’ बनी राधा यादव ने हवा में पकड़ा कमाल का कैच; वीडियो वायरल