लॉर्ड्स टेस्ट हार: गांगुली ने टॉप ऑर्डर को जिम्मेदार ठहराया:बोले- भारत के प्रदर्शन से बेहद निराश हैं; 22 रनों से इंग्लैंड जीता था

by Carbonmedia
()

भारतीय क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत की हार से बेहद निराश हैं। उन्होंने तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की इंग्लैंड से 22 रनों की हार के लिए टॉप ऑर्डर के बैटर्स को दोषी माना है। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत के पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम होने के बावजूद इंग्लैंड के दिए गए 193 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया। भारतीय टीम 170 रन पर सिमट गई थी और उसे 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। केएल राहुल (39) और रवींद्र जडेजा (61*) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। टीम में प्रतिभा की कमी नहीं
मंगलवार को इंडियन रेसिंग लीग और एफ 4 इंडिया चैंपियनशिप कार्यक्रम में बोलते हुए गांगुली ने कहा कि टीम को 190 रन तो बना ही लेने चाहिए थे। मैं थोड़ा निराश हूं। जिस तरह भारत ने इस सीरीज में बल्लेबाजी की, उन्हें 190 रन बना लेने चाहिए थे।
जब आप जडेजा को लड़ते और रन बनाते देखते हैं, तो इस टीम की प्रतिभा को देखकर लगता है कि वे मुझसे ज्यादा निराश होंगे, क्योंकि यह सीरीज में 2-1 से आगे निकलने का मौका था। मुझे यकीन है कि इस ड्रेसिंग रूम में वे 190 रन न बना पाने से निराश होंगे। उन्होंने आगे कहा कि अगर टॉप ऑर्डर थोड़ा भी संघर्ष दिखता, तो यह मैच भारत का होता। दूसरी इनिंग में यशस्वी जायसवाल अपना खाता नहीं खोल पाए थे। जबकि शुभमन गिल 6 और ऋषभ पंत 9 दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए थे। केएल राहुल ने 39 रनों की पारी खेली लेकिन आखिर में जडेजा (61 रन नाबाद) अकेले पड़ गए। सौरव गांगुली ने की रवींद्र जडेजा की तारीफ
जडेजा की तारीफ करते हुए गांगुली ने उन्हें ‘विशेष खिलाड़ी’ बताया। उन्होंने कहा कि जडेजा शानदार रहे हैं। जब तक वह इस तरह बल्लेबाजी और प्रदर्शन करते रहेंगे, वह भारत के लिए खेलते रहेंगे। वह लंबे समय से टीम में हैं।उन्होंने करीब 80 टेस्ट और 200 से ज्यादा वनडे खेले हैं। उनकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग देख सकते हैं। वह एक विशेष खिलाड़ी हैं और उनकी बल्लेबाजी अनुभव के साथ काफी बेहतर हुई है। वह इस टीम का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… भारतीय टीम ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स III से मिली:विमेंस टीम भी पहुंची; कप्तान गिल बोले- हमें बुलाया यह हमारे लिए सम्मान की बात भारतीय मेंस और विमेंस क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के राजा किंग चार्ल्स III से सेंट जेम्स पैलेस में मुलाकात की। भारतीय मेंस और विमेंस टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। भारतीय विमेंस टीम जहां पांच टी-20 मैचों की सीरीज 3-2 से जीत चुकी है, जबकि टीम को 3 वनडे मैचों की सीरीज अभी खेलना है। वहीं, भारतीय मेंस टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इंग्लैंड फिलहाल 2-1 से आगे है। उन्होंने दूसरा (लॉर्ड्स) टेस्ट 22 रन से जीता। पूरी खबर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment