अमृतसर | लोकल बाडी विभाग के डिप्टी कंट्रोलर ने निगम में जाली दस्तखत-बोगस बिलों, जाली रसीदों के घपलों समेत डवलपमेंट कामों की रिपोर्ट के बारे निगम कमिश्नर से 15 दिनों में रिपोर्ट तलब की है। बता दें कि विधानसभा कमेटी की तरफ से 8 सालों में 10 बार लैटर लिखकर जवाब मांगा जा चुका है। लेकिन निगम अफसरों ने कमेटी के लैटर व आदेशों को ठेंगे पर रख लिया है। अब 19 अगस्त को जारी लैटर में लिखा है कि बीते 25 मई 2017 को हुई मीटिंग की कार्रवाई रिपोर्ट जवाब लगभग 8 सालों का समय बीत जाने के बावजूद नहीं भेजा गया है। जिसका गंभीर नोटिस लेते हुए हिदायत दी जाती है कि रिपोर्ट का जवाब 20-20 कापियों में एनोटेड फॉर्म में 15 दिनों के अंदर योग्य प्रणाली की तरफ से तैयार करके भेजा जाए। ऐसा नहीं करने की सूरत में कमेटी विभागीय प्रतिक्रिया को मौखिक प्रक्रिया के लिए बुला सकती है। रिपोर्ट भेजना अति जरूरी समझा जाए।
लोकल बॉडीज ने जाली दस्तखत बोगस बिलों की रिपोर्ट मांगी
2