एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का मतलब है कि बीसीसीआई के लिए 26 परिवारों के लोगों की शहादत का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने देशवासियों से मैच का बहिष्कार करने की अपील की.
ऐशान्या द्विवेदी ने कहा कि “बीसीसीआई को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच स्वीकार ही नहीं करना चाहिए था. हमारे ही देश के लोग ऐसा करके बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं. मुझे लगता है कि बीसीसीआई उन 26 परिवारों के प्रति भावुक नहीं है. वो परिवार और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए जवान इन सबकी शहादत आपके लिए कोई मायने नहीं रखती.
भारत-पाक मैच कराने पर उठाए सवाल
ऐशान्या ने कहा कि ये शायद इसलिए है कि आपके घर से कोई नहीं गया. बीसीसीआई के सदस्यों के परिवार से शायद कोई नहीं गया. उन्होंने भारतीय क्रिकेटरों की संवेदनशीलता पर भी सवाल उठाया और कहा कि इस मुद्दे पर 1-2 क्रिकेटरों को छोड़कर, कोई भी क्रिकेटर सामने नहीं आया कि ये कहने के लिए हमें पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना.
क्रिकेटरों को खुद अपना पक्ष लेना चाहिए, बीसीसीआई आपके ऊपर बंदूक रखकर आपको खेलने के लिए थोड़े मजबूर कर देगी. आपको अपने देश के लिए खड़े होना चाहिए लेकिन, वे ऐसा नहीं कर रहे हैं.
ऐशान्या ने कहा कि मैं प्रायोजकों और प्रसारकों से पूछना चाहती हूं कि क्या आपके अंदर उन 26 परिवारों के भावनाएं खत्म हो गई है, आपके पड़ोसी देश ने आपके देश में घुसकर, आपके लोगों को हिन्दू पूछकर मारा है. आप उसकी शक्ल देखकर उसके साथ एक मैच खेलोगे. क्या इनकी आँख का पानी खत्म हो गया है.
उन्होंने सवाल किया कि इस मैच से जितना भी रेवेन्यू बनेगा उसका इस्तेमाल किसके लिए होगा? पाकिस्तान इस पैसे का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ आतंकवाद के लिए करेगा. क्योंकि पाकिस्तान में आया हुआ एक भी पैसा मात्रा आतंक में जाता है. वो देश सिर्फ आतंकी देश है.
मैच का बहिष्कार करने की अपील
आप उस देश के साथ मैच खेलोगे. आप उस देश को राजस्व दोगे. आप उन्हें फिर तैयार करोगे कि वो आकर हम पर फिर से हमला करें. मैं लोगों से हाथ जोड़कर अपील करती हूं कि इस मैच का बहिष्कार करो. आप उस दिन मैच मत देखिए. टीवी मत देखिए. अगर आप मैच नहीं देखोंगे तो उनके घर पर पैसे नहीं आएंगे तो शायद हम एक छोटा सा बदलाव ला सके.
बीसीसीआई ने भारत-पाकिस्तान मैच का एक नया रास्ता निकाला है कि हम दूसरे देश में जाकर खेल लेंगे. ये मैच दुबई में हो रहा है. ये मैच नहीं होना चाहिए. अब इसके बहिष्कार के अलावा हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा है.
‘नेपाल की तरह जनता यहां भी सड़क पर दिखाई देगी’, लाल पगड़ी में अखिलेश यादव का सरकार पर निशाना
‘लोगों की शहादत…’, भारत-पाक मैच पर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम की पत्नी का आया बयान
14