VIDEO: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से ड्रॉ होने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीम इंडिया के मेंटर गौतम गंभीर खिलाड़ियों को मोटिवेशनल स्पीच देते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने न सिर्फ खिलाड़ियों की तारीफ की, बल्कि टीम के ड्रेसिंग रूम कल्चर को लेकर भी बड़ा विजन शेयर किया.
गंभीर ने स्पीच में क्या कहा?
भारत के सीरीज ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने ओवल में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में टीम को जीत का असली मंत्र बताया, उन्होंने कहा, “लोग आएंगे-जाएंगे, पर ड्रेसिंग रूम कल्चर अमर होना चाहिए. जिस तरह से आप सब ने यह सीरीज खेली है, 2-2 से ड्रॉ होना एक शानदार रिजल्ट है. इसके लिए आप सभी को बहुत बधाई. हमें एक टीम के रूप में लगातार बेहतर होते रहना है, हम और मेहनत करते रहेंगे और अपने गेम में हर तरह से बेहतर होने का प्रयास करेंगे. यही तरीका है एक टीम की रूप में क्रिकेट में लंबे समय तक अपना दबदबा बनाए रखने का.”
Gautam Gambhir in the dressing room after Historic Oval win 🇮🇳pic.twitter.com/IDoO7YdLOU
— Aditya (@switch_hit18) August 5, 2025
उन्होंने पूरी टीम से बात करते हुए आगे कहा, “खिलाड़ी इस टीम में आते-जाते रहेंगे, लेकिन इस ड्रेसिंग रूम का कल्चर ऐसा होना चाहिए कि लोगों का इसका हिस्सा बनने का मन करें और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत होनी चाहिए.”
गंभीर की यह बात टीम के अंदर एक पॉजिटिव और मोटिवेशनल माहौल बनाए रखने की ओर इशारा करती है, जो खिलाड़ियों को उनके पर्सनल माइलस्टोन और प्रदर्शन से आगे बढ़कर टीम स्पिरिट में खेलने के लिए मोटिवेट करती है.
सुंदर को मिला ‘इंपैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड
गंभीर ने कप्तान शुभमन गिल को भी खास बधाई दी और कहा कि टीम को मिली कामयाबी के वह पूरी तरह से हकदार हैं. उन्होंने कहा, “आप सब को शुभकामनाएं. अब आप सब पूरा मजा लें. आप लोग कुछ दिन का ब्रेक ले सकते हो क्योंकि आप ये डिजर्व करते हैं. आपने जो जीत हासिल की है, आप इस ब्रेक के हकदार हैं.”
वहीं, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को इस सीरीज का ‘इंपैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड दिया गया, जो उन्हें टीम के सीनियर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के हाथों मिला. सुंदर ने सीरीज में शनदार प्रदर्शन करते हुए गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित किया था और गेम में बड़ा इम्पेक्ट लेकर आए थे.
सुंदर ने यह अवॉर्ड मिलने के बाद कहा, “इंग्लैंड में यहां के मैदान पर ये चार मैच खेलकर अच्छा लग रहा है. मैं हमेशा ऐसी जगह पर बेहतर प्रदर्शन करना चाहता था. एक टीम के रूप में हमने हर दिन यही सोचकर मैच खेला है. टीम में जो एनर्जी थी, खासकर फील्डिंग करते समय, हम एक टीम के रूप में हमेशा एक-दूसरे के लिए खड़े रहे हैं.”
टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का ट्रांजिशन साफ
यह सीरीज भारत के लिए एक बड़े चेंज का प्रतीक बनी है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारतीय टीम एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही थी और ऐसे में युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड में मोर्चा संभाला. गिल की कप्तानी और गंभीर की सलाह से टीम ने न सिर्फ वापसी की बल्कि ड्रेसिंग रूम में एक नई ऊर्जा भी दिखाई.