‘लोग कह रहे थे ऐश्वर्या शादी से भाग रही हैं’:प्रहलाद कक्कड़ ने ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरों पर दी प्रतिक्रिया

by Carbonmedia
()

बीते साल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलग होने की अफवाहें सुर्खियों में आईं थीं। हालांकि, दोनों ने कभी सीधे इस पर कोई बयान नहीं दिया। अब एड फिल्ममेकर प्रहलाद कक्कड़ ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। कक्कड़ ने बताया, “मैं उनकी (ऐश्वर्या ) मां के बिल्डिंग में रहता हूं और मैं जानता हूं कि ऐश्वर्या वहां कितना समय बिताती हैं। वह अपनी बेटी को स्कूल छोड़ती और फिर उसे लेने जाती हैं। बीच में उनके पास समय होता था, तो वह अपनी मां से मिलने जातीं और समय बितातीं। फिर बेटी को लेकर घर लौट जातीं। मैं जानता हूं कि वह अपनी मां के कितनी करीब हैं और उनकी चिंता करती हैं।” इंटरव्यू में फिल्ममेकर ने ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की अफवाहों को भी बकवास बताया। उन्होंने कहा, “वह घर की बहू हैं और घर संभालती हैं। मैं जानता था कि अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है। लोग कह रहे थे कि वह अपनी शादी से भाग रही हैं और मां के पास रह रही हैं। ऐसा नहीं था। वह सिर्फ अपनी मां से मिलने जाती थीं, जब बेटी स्कूल में होती थी। वह रविवार को नहीं जाती थीं। कभी-कभी अभिषेक भी उनके साथ मां से मिलने जाते थे।” कक्कड़ ने यह भी बताया कि ऐश्वर्या और अभिषेक ने कभी तलाक की अफवाहों पर कोई बयान क्यों नहीं दिया। उन्होंने कहा, “यदि आप देखें, न अभिषेक न ही ऐश्वर्या ने इस पर कोई कमेंट किया। क्यों करें? उन्होंने हमेशा अपनी गरिमा बनाए रखी और इसलिए पत्रकार उन्हें पसंद नहीं करते थे।” कैसे तलाक की खबरों ने पकड़ा तूल?
बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी 2007 में हुई थी। उनकी एक बेटी आराध्या बच्चन है, लेकिन पिछले साल उनके रिश्ते में सब कुछ सही न होने की अफवाहें सामने आई थीं। यह अफवाह तब शुरू हुई, जब जुलाई 2024 में अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ अनंत-राधिका की शादी का हिस्सा बने थे। रेड कार्पेट पर अभिषेक का पूरा परिवार मौजूद था। हालांकि, उस समय ऐश्वर्या और बेटी आराध्या उनके साथ नहीं थीं। अभिषेक के पहुंचने के कुछ समय बाद ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर बेटी के साथ पहुंचीं और पैपराजी को पोज दिए। अलग-अलग एंट्री लेने के साथ-साथ वो पूरी शादी में साथ नहीं दिखे। इसके बाद ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ वैकेशन पर गई थीं, तब भी उनके साथ अभिषेक मौजूद नहीं थे। इसके बाद में नबंवर में ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या के 13वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं। आराध्या का जन्मदिन 16 नवंबर को था। इसके सेलिब्रेशन में बच्चन परिवार से कोई भी शामिल नहीं हुआ। फोटो सामने आईं तो ऐश्वर्या-अभिषेक के तलाक की खबरों ने फिर तूल पकड़ लिया था। आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की 6 तस्वीरें… वहीं, इसके कुछ दिन बाद ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने 22 नवंबर 2024 को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, ‘मैं परिवार के बारे में बोलने से बचता हूं, लेकिन कुछ लोग इन मुद्दों को अपने फायदे के लिए उड़ाते हैं।’ अमिताभ ने पोस्ट में बेटे-बहू का जिक्र तो नहीं किया है, लेकिन उनकी पोस्ट को तलाक के मुद्दे से जोड़ा गया था। अमिताभ अपने ब्लॉग में लिखा था- मैं अपने परिवार के बारे में सार्वजनिक रूप से बहुत कम बात करता हूं, क्योंकि मुझे सीमाओं का सम्मान करना और दूरी बनाए रखना जरूरी लगता है। लेकिन आजकल अफवाहें बिना सत्य जाने ही बनाई जाती हैं। इतना ही नहीं, फिर उसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया जाता है। अटकलें सिर्फ अटकलें होती हैं, जो बिना पुष्टि के होती हैं। पुष्टि करने का काम वे लोग करते हैं, जो अपने काम और प्रोफेशन को सही साबित करना चाहते हैं। मैं उनके इस प्रोफेशन में होने की इच्छा को चुनौती नहीं दूंगा और उनके समाज की सेवा करने के प्रयास की सराहना करूंगा। अमिताभ ने आगे लिखा था- आप किसी भी जानकारी में प्रश्नचिह्न का उपयोग करके अपने लिए तो एक सुरक्षा की दीवार खड़ी कर लेते हैं। आपका मतलब तो सीधा होता है कि आपका लिखा हुआ एक सवाल है, लेकिन आप मन ही मन में यह चाहते हैं कि रीडर्स इसे सच मानें, ताकि आपकी बात को महत्व मिले और वह बार-बार दोहराई जाए। आपका कंटेंट सिर्फ उस एक पल के लिए नहीं होता, बल्कि कई पल के लिए होता है। जब कोई उसे पढ़ता है और फिर उस पर टिप्पणी करता है तो इसका मतलब यह है कि उस चीज को आगे बढ़ाया जा रहा है। इससे आपका तो काम खत्म हो जाता है। लेकिन इस चीज का किसी व्यक्ति या परिस्थिति पर क्या असर पड़ेगा, इसका ख्याल नहीं किया जाता है। ऐश्वर्या ने अमिताभ बच्चन को किया था विश
वहीं, 1 नवंबर को ऐश्वर्या राय ने अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस मौके पर न तो अभिषेक बच्चन ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी और न ही बच्चन परिवार के किसी दूसरे सदस्य ने। हालांकि, 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन के 82वें बर्थडे पर ऐश्वर्या ने उनके लिए सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट किया था। ————————– इससे जुड़ी खबरें पढ़िए ऐश्वर्या ने बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं:बच्चन परिवार नहीं दिखा तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेटी आराध्या का बर्थडे अकेले ही सेलिब्रेट किया। उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने बेटी को 13 साल की हो जाने पर बधाई दी है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेटी के साथ अपने पिता की बर्थ एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट करती दिखी हैं। पूरी खबर पढ़ें…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment