लुधियाना| लोन पास करवाने का झांसा देकर शहर के एक प्रॉपर्टी डीलर से करीब 9.52 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित कुलविंदर सिंह निवासी वर्धमान पार्क ने थाना सलेम टाबरी में इस संबंध में शिकायत दी थी। कुलविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने एक प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोन की प्रक्रिया शुरू की थी। इस दौरान आरोपी पक्ष ने बैंक से लोन पास करवाने का भरोसा दिलाया और अलग-अलग समय पर उनसे कुल 9.52 लाख रुपए वसूल लिए। जब उन्होंने बार-बार लोन स्टेटस के बारे में पूछा, तो आरोपियों ने हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर बात टाल दी। शक होने पर जब कुलविंदर खुद बैंक पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके नाम से लोन के लिए कोई आवेदन किया ही नहीं गया है। इसके बाद कुलविंदर ने पुलिस को शिकायत दी। जांच के बाद थाना सलेम टाबरी पुलिस ने योगेश तलवाड़ निवासी सिल्वर सिटी, नीरज, रजनीश कौर निवासी बंदा बहादुर नगर और नरिंदर उर्फ हैप्पी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी अमृतपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
4