लोहारका फ्लाइओवर की जांच करने पहुंचे सांसद औजला, कहा-एक साल में लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा पुल

by Carbonmedia
()

भास्कर न्यूज | अमृतसर सांसद गुरजीत सिंह औजला मंगलवार को लोहारका फ्लाइओवर के कंस्ट्रक्शन वर्क का जायजा लेने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस पुल के डिजाइन को चेंज करवाने के लिए उनकी सालों की मेहनत रंग ला रही है और आने वाली जेनरेशन के लिए बेहतरीन तोहफा होगा। उन्होंने इस दौरान गंदे नाले के मामले पर जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में जब भी उन्हें प्रोजेक्ट बनाकर दे दिया जाएगा वो उसे केंद्र सरकार के समक्ष पेश करके बजट लाएंगे। सांसद औजला के साथ पूर्व मंत्री डॉ. राज कुमार वेरका भी लोहरका फ्लाइओवर का जायजा लेने पहुंचे। सांसद ने बताया कि इस पुल की एक तरफ रणजीत एवेन्यू है और दूसरी तरफ भी लाखों की आबादी वाला इलाका लोहारका है, जहां तकरीबन 5 स्कूल हैं। ऐसे में पुल का पिलरों पर होना जरूरी था, जिस कारण ही इसका निर्माण कार्य रुका हुआ था। जिसके बाद उन्होंने ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गड़करी से मुलाकात कर इस पुल के पिलरों के निर्माण के लिए मंजूरी हासिल की और अब काम दोबारा से शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि तकरीबन एक साल के भीतर यह पुल आम लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। सांसद ने इस दौरान गंदे नाले के संबंध में कहा कि लोगों को यह समझना होगा कि यह काम राज्य सरकार का है। उनका काम केंद्र से बजट पास करवाना है, लेकिन जब तक राज्य सरकार या अमृतसर प्रशासन उन्हें प्रोजेक्ट नहीं देंगे। तब तक वह उसे पास कैसे करवाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि इस नाले के लिए एक कंसलटेशन कमेटी बनाए, जिसमें सांसद, मंत्री, विधायक और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हों, जो हर महीने रिव्यू करें और फिर एक बेहतरीन प्रोजेक्ट बनाकर केंद्र के समक्ष पेश करें। उन्होंने कहा कि हर बार होने वाली दिशा कमेटी की बैठक में गंदे नाले, भगता वाले डंप और अन्य समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जाती है और प्रशासन के अधिकारियों को भी सही तरीके से काम करने और विकास कार्य के लिए कहा जाता है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment