भिवानी जिले के रानी झांसी लक्ष्मीबाई राजकीय बहुतकनीकी संस्थान लोहारू में 360 स्वीकृत सीटों पर रिक्त बची सीटों को भरने के लिए संस्थान स्तर की मैन्युअल ओपन काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। इन सीटों में सिविल, कंप्यूटर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और डीएमएलटी शामिल हैं। पहले से बना रैंक नहीं मान्य वहीं इच्छुक अभ्यर्थी 5 अगस्त शाम 5 बजे तक संस्थान में व्यक्तिगत रूप से आकर आवेदन फॉर्म जमा करा सकते हैं। संस्थान प्राचार्या अंशु भल्ला और दाखिला इंचार्ज शशि भूषण ने बताया कि आवेदन फॉर्म विस्तृत विज्ञापन सहित संस्था की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। महत्वपूर्ण बात यह है कि अभ्यर्थियों का पहले से बना रैंक संस्थान स्तर की काउंसलिंग के लिए मान्य नहीं होगा। 6 अगस्त को मेरिट लिस्ट प्रदर्शित जिन अभ्यर्थियों ने पहले से ऑनलाइन आवेदन किया है और जिनका रैंक भी बना हुआ है, उन्हें भी मैन्युअल काउंसलिंग के लिए नया आवेदन फॉर्म भरना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया के अनुसार 6 अगस्त शाम 5 बजे मेरिट लिस्ट प्रदर्शित की जाएगी। 7 अगस्त सुबह 10 बजे से आरक्षण नियमों के अनुसार सभी वर्गों (आरक्षित व गैर आरक्षित) के लिए रैंक के आधार पर सीटें भरी जाएगी। काउंसलिंग से रैंक के आधार पर भरेगी सीटें 8 अगस्त को ऑल इंडिया ओपन कैटेगरी को छोड़कर, आरक्षित वर्गों की खाली रह गई सीटों को हरियाणा जनरल कैटेगरी में परिवर्तित कर दिया जाएगा। इसके बाद संस्थान स्तर की काउंसलिंग से रैंक के आधार पर इन सीटों को भरा जाएगा।
लोहारू पॉलिटेक्निक में रिक्त सीटों के लिए आवेदन:वेबसाइट से फॉर्म करें डाउनलोड, 5 अगस्त तक करवाना होगा जमा
2