भिवानी के लोहारू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भिवानी विधायक एवं पूर्व मंत्री घनश्याम सर्राफ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। विधायक सर्राफ ने अपने संबोधन में कहा कि नियमित योगाभ्यास शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। उन्होंने लोगों से योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आग्रह किया। योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र सीड ने योगाभ्यास सत्र का संचालन किया। इसमें स्थानीय नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासन किए। कार्यक्रम में ये सभी रहे शामिल कार्यक्रम में नगरपालिका प्रधान प्रदीप बंटी तायल, डीएसपी भारत भूषण, थाना प्रभारी अशोक कुमार, नायब तहसीलदार शेखर नरवाल और खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रभा मौजूद रहे। डॉक्टर मुकेश चहल, विनोद बॉक्सर, डॉक्टर संदीप, डॉक्टर विजय और डॉक्टर पवन भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट किया विभाग ने विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में फूड सप्लाई विभाग और मार्केट कमेटी ने रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की। यह आयोजन स्वास्थ्य, अनुशासन और मानसिक शांति का संदेश देने वाला रहा।
लोहारू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम:विधायक सर्राफ ने की अध्यक्षता, स्थानीय नागरिकों और अधिकारियों ने किया योगाभ्यास
4