भिवानी जिले के लोहारू में पेंशन बहाली संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने एकत्रित होकर पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली की मांग की। कर्मचारियों ने उपमंडल अधिकारी (SDM) मनोज दलाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना (NPS) के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने की मांग की है। उनका कहना है कि NPS के दुष्परिणाम अब सामने आ चुके हैं। कर्मचारियों के अनुसार यह उनके भविष्य के साथ गंभीर खिलवाड़ है। संशोधित पेंशन स्कीम का भी विरोध कर्मचारियों ने सरकार द्वारा हाल ही में प्रस्तावित संशोधित पेंशन स्कीम (UPS) का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह योजना NPS से भी अधिक हानिकारक है और वे इसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करेंगे। इस अवसर पर रेखा कुमारी और मनोज कुमारी ने बताया कि SDM लोहारू ने उनकी मांगों को गंभीरता से सुना। उन्होंने ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। कर्मचारियों ने सरकार से अपील की कि वह उनकी भावनाओं को समझे और OPS को पुनः लागू करे। प्रदर्शन में नीलम, कंचन, ममता, बिमला, कविता, सुमन, रमन, पूनम सहित विभिन्न विभागों के अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।
लोहारू में नई पेंशन योजना का विरोध:कर्मचारी बोले-भविष्य के साथ खिलवाड़, किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करेंगे
2