भिवानी जिले के लोहारू में अखिल भारतीय किसान सभा और संयुक्त किसान मोर्चा भिवानी के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक राजबीर सिंह फरटिया से मुलाकात की। किसानों ने खरीफ 2023 में हुई फसल क्षति और बीमा योजना में 350 करोड़ रुपए के कथित घोटाले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है। सैटेलाइट इमेजिंग का दुरुपयोग किसान संगठनों का आरोप है कि बीमा कंपनी ने सैटेलाइट इमेजिंग का दुरुपयोग कर बीमा क्लेम में कटौती की। जमीनी स्तर पर नुकसान साबित होने के बावजूद किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिला। किसानों ने दोषियों को सजा और बीमा राशि ब्याज सहित वापस करने की मांग की है। स्मार्ट मीटर योजना रद्द करने की मांग ज्ञापन में रबी 2022-23 के नुकसान का मुआवजा, स्मार्ट मीटर योजना रद्द करने, लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने और एमएसपी को कानूनी गारंटी देने की मांग शामिल है। साथ ही किसानों को समय पर खाद-बीज की उपलब्धता, नकली खाद-बीज की बिक्री पर रोक और गांवों में पानी की व्यवस्था जैसी मांगें भी रखी गई। विधायक ने किसानों को दिया आश्वासन विधायक फरटिया ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे फसल बीमा घोटाले की जांच समेत सभी मुद्दों को विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि वे सड़क से सदन तक किसानों की आवाज बनेंगे। किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने विधायक के इस आश्वासन पर संतोष जताया।
लोहारू में फसल बीमा घोटाले को लेकर विरोध:विधायक राजबीर फरटिया से मिले किसान, उच्च स्तरीय जांच की मांग
1