हरियाणा में भिवानी जिले के लोहारू उप मंडल के गांव ढाणी श्यामा बस स्टैंड के पास रविवार को एक सड़क हादसे में एक 53 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि महिला का 56 वर्षीय पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतका की पहचान मिथलेश और घायल पति अशोक निवासी पिलानी, राजस्थान के रुप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दंपती राजस्थान के पिलानी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर हरियाणा के गांव ढाणी श्यामा स्थित अपने किसी रिश्तेदार से मिलने आ रहे थे। उसी दिशा से सालासर से पानीपत जा रही हरियाणा रोडवेज की एक बस भी तेज रफ्तार में आ रही थी। रोडवेज बस की चपेट में आए जब वे गांव ढाणी श्यामा के समीप पहुंचे, तो अचानक बाइक हरियाणा रोडवेज बस की चपेट में आ गई, जिससे दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिर पड़े। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस दोनों को करीब 100 मीटर तक घसीटती हुई ले गई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत पिलानी के बिरला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया, जबकि महिला का पति अस्पताल में उपचाराधीन है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
लोहारू में बस की टक्कर से महिला की मौत:पति गंभीर घायल, राजस्थान से बाइक पर आ रहे थे, 100 मीटर तक घसीटा
5