भिवानी जिले के लोहारू स्थित देवीलाल स्टेडियम में 1 अगस्त से 5 अगस्त तक चलने वाली खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो गया है। खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रभा ने इस आयोजन का उद्घाटन किया। यह प्रतियोगिता 11, 14, 15 और 19 आयु वर्ग के लिए आयोजित की जा रही है। उद्घाटन समारोह में विजय प्रभा ने कहा कि खेल केवल शारीरिक और मानसिक विकास तक सीमित नहीं हैं। वे प्रतिस्पर्धा की भावना, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, सफलता की अनुभूति और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल महाकुंभ में हजारों विद्यार्थी ले रहे भाग इस पांच दिवसीय खेल महाकुंभ में खंड के सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के हजारों विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। प्रतिभागी खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती, बॉक्सिंग, योग, क्रिकेट और एथलेटिक्स जैसे विभिन्न खेलों में अपना कौशल दिखा रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले और दूसरे दिन यू-11 और यू-14 आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कई विद्यालयों के प्राचार्य भी मौजूद रहे। प्राचार्य हीरालाल सांगवान, प्राचार्या दर्शना कुमारी, जयवीर सिंह और प्राचार्य सुरेश कुमार ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। डीपीई और पीटीआई शिक्षकों की ड्यूटी खेलों के सुचारू संचालन के लिए खंड के सरकारी स्कूलों में कार्यरत डीपीई और पीटीआई शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। मुख्य खेल इंचार्ज की जिम्मेदारी प्राचार्य हीरालाल सांगवान को दी गई है। डीपीई विनोद बॉक्सर को सहायक खेल इंचार्ज नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, खेल संचालन के लिए डीपीई राजकुमार, डीपीई रविंद्र कुमार, परविंदर, पूनम, ज्योति, पीटीआई जय भगवान, मांगेराम, सुरेंद्र, जगबीर और मुनिता सहित अनेक खेल शिक्षकों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रभा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों को अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना सिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। ये गुण उनके जीवन निर्माण में सहायक होते हैं।
लोहारू में 5 दिवसीय खेल प्रतियोगिता शुरू:11 से 19 आयु वर्ग के हजारों विद्यार्थी ले रहे भाग, खंड शिक्षा अधिकारी ने किया उद्घाटन
3