भिवानी जिले के लोहारू रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन के मुख्य द्वार और पार्किंग स्थल पर बरसाती पानी जमा हो रहा है। ऑटो ड्राइवरों को नहीं मिल रही जगह वहीं पार्किंग संचालक पवन कुमार सैनी के अनुसार स्टेशन गेट के बाहर निर्धारित पार्किंग स्थल में ऑटो ड्राइवरों को पर्याप्त जगह नहीं मिल पा रही है। बारिश के कारण रास्ता कीचड़ युक्त हो जाता है। इससे वाहनों की आवाजाही और यात्रियों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। ड्राइवरों ने बताया कि उन्हें मजबूरी में स्टेशन के बाहर ही वाहन खड़े करने पड़ते हैं। जलभराव और कीचड़ से होकर लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। साफ-सफाई और मिट्टी डालने की व्यवस्था स्टेशन अधीक्षक जगदीश मीणा ने कहा कि पुनर्निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जलभराव की समस्या को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। जहां पानी जमा होता है, वहां मिट्टी डालकर रास्ता समतल किया जाएगा।वाहन ड्राइवरों और पार्किंग संचालक ने रेलवे और स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया है कि सौंदर्यीकरण कार्य पूरा होने तक जलभराव की समस्या से निपटने के लिए तत्काल उपाय किए जाए। साथ ही साफ-सफाई और मिट्टी डालने की व्यवस्था की जाए।
लोहारू रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार और पार्किंग में जलभराव:योजना के तहत चल रहा सौंदर्यीकरण कार्य, यात्रियों को परेशानी
5