भिवानी जिले के लोहारू व्यापार मंडल और स्थानीय लोगों ने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मवीर सिंह को रेलवे सुविधाओं से जुड़ा मांग पत्र सौंपा। व्यापार मंडल ने बताया कि लोहारू रेलवे स्टेशन आजादी से पहले का ऐतिहासिक स्टेशन है। सुबह 5 से 8 तक कोई एक्सप्रेस ट्रेन नहीं व्यापारियों ने मांग पत्र में कहा कि लोहारू से दिल्ली के लिए सुबह 5 से 8 बजे के बीच कोई एक्सप्रेस ट्रेन नहीं है। इससे व्यापारियों और आम लोगों को दिल्ली जाकर काम निपटाने और वापस लौटने में परेशानी होती है। व्यापारियों ने बीकानेर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के लोहारू में ठहराव की मांग की है। उनका कहना है कि लोहारू जंक्शन पिलानी जैसे अंतरराष्ट्रीय शिक्षा हब और आसपास के क्षेत्रों का मुख्य केंद्र है। स्थायी कुलियों की नियुक्ति भी की जाए स्टेशन पर स्थायी कुलियों की नियुक्ति भी मांगों में शामिल है। प्लेटफॉर्म लंबे होने से बुजुर्गों और महिलाओं को सामान ले जाने में दिक्कत होती है। कुली न होने से कई यात्री अपनी ट्रेन भी चूक जाते हैं। मांग पत्र पर प्रधान धनपत सैनी, मुकेश शर्मा, गोविंदराम, सतपाल खुराना समेत कई व्यापारियों ने हस्ताक्षर किए हैं। व्यापार मंडल को उम्मीद है कि सांसद उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करवाएंगे।
लोहारू रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत के ठहराव की मांग:व्यापारियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, सुविधाओं की कमी
4