अमृतसर | श्री दुर्ग्याणा मंदिर यात्री निवास के चेयरमैन आदर्श शर्मा लवली ने कहा कि अमृतसर शहर में तीन मुख्य पवित्र धार्मिक स्थल हैं। जिसमें श्री दुर्ग्याणा मंदिर, श्री दरबार साहिब और श्री राम तीर्थ स्थल शामिल हैं। इस शहर में रोजाना हजारों श्रद्धालु उक्त मंदिरों में नतमस्तक होने पहुंचते हैं। लेकिन शहर की सुंदरता की ओर न तो ट्रस्ट और न ही नगर निगम ध्यान दे रहा है। बटाला रोड पर लगा बीआरटीएस ब्रिज के नीचे की सारी लोहे की ग्रिलें टूट चोरी हो चुकी हैं। पूरा रोड उजड़ा हुआ लगता है, गंदगी के आसार बने रहते है। यहां तक की एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे की लोहे की ग्रिलें भी चोरी हो चुकी है। लेकिन इस तरफ जिला प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। ग्रिलें चोरी होने से शहर की सुंदरता को ग्रहण लग रहा है ।
लोहे की ग्रिलें हो रही चोरी, शहर की सुंदरता पर ग्रहण, प्रशासन बेखबर
2
previous post