Jammu-Kashmir Latest News: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कश्मीर घाटी में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Katra-Srinagar Vande Bharat) को ज्यादा से ज्यादा चलाने और साथ ही कोच की संख्या बढ़ाने की मांग की है.
उन्होंने लिखा कि हाल ही में कटरा और श्रीनगर के बीच शुरू की गई वंदे भारत सेवा को राज्य में जबरदस्त सराहना मिली है और इससे नागरिकों तथा पर्यटकों के लिए यात्रा अधिक आरामदायक और समय की बचत वाली हुई है.
मौजूदा डिब्बों की संख्या पर्याप्त नहीं है- उमर अब्दुल्ला
CM उमर अब्दुल्ला ने पीटीआई के अनुसार, पत्र में लिखा कि यात्रियों और स्थानीय लोगों से मिले फीडबैक के साथ-साथ खुद की यात्रा के अनुभव से यह महसूस किया गया कि मौजूदा डिब्बों की संख्या पर्याप्त नहीं है. विशेषकर सप्ताहांत (Weekends), छुट्टियों और अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है, जिसे संभालने के लिए ट्रेन में और चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास डिब्बे जोड़े जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि ट्रेन की क्षमता बढ़ाने से यात्री सुविधाएं बेहतर होंगी.
संख्या बढ़ाने से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा- उमर अब्दुल्ला
मुख्यमंत्री ने यह भी आग्रह किया कि इस मार्ग पर ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा कि इस सेवा को मिल रही भारी प्रतिक्रिया और इस मार्ग के रणनीतिक महत्व को देखते हुए इसकी संख्या बढ़ाना बेहद जरूरी है. इससे न केवल स्थानीय यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और पूरे गलियारे की क्षमता का बेहतर उपयोग किया जा सकेगा.
इसके अलावा, अब्दुल्ला ने ट्रेन के वर्तमान प्रस्थान और आगमन समय को असुविधाजनक बताया. उन्होंने सुझाव दिया कि कटरा से ट्रेन सुबह जल्दी रवाना हो और श्रीनगर से वापसी देर शाम को हो, ताकि यात्रियों को एक ही दिन में यात्रा पूरी करने की सुविधा मिल सके. उन्होंने ट्रेन में हाई-स्पीड इंटरनेट की भी मांग की, ताकि यात्री यात्रा के दौरान डिजिटल रूप से जुड़े रहें, विशेषकर जब सुरंगों में मोबाइल नेटवर्क कमजोर होता है.
वंदे भारत में कोच बढ़ाने और इंटरनेट की सुविधा जैसी बड़ी मांग, रेल मंत्री को उमर अब्दुल्ला ने लिखा पत्र
1