लुधियाना| पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने वकील हरजस सिंह को धमकाने और उन पर पिस्तौल तानने वाले आप नेता के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की मांग की है। दर्श तूर आम आदमी पार्टी के जिला यूथ विंग के अध्यक्ष एमपी जवद्दी के भाई हैं। सांसद वड़िंग ने कहा कि आप नेता और उनके रिश्तेदार जिस तरह से कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं, उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। नेता लोगों को इस तरह डराने-धमकाने की हिम्मत रखते हैं, मानो कानून उनकी जेब में हो। उन्होंने मामले में तत्काल पुलिस केस दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस धरना देगी। पार्टी वकील हरजस के साथ खड़ी है और यह सुनिश्चित करेगी कि आरोपी को न्याय के कटघरे में लाया जाए।
वकील को धमकाने वाले आप नेता को गिरफ्तार करे पुलिस : वड़िंग
1
previous post