वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय; लेकिन कई पाकिस्तानी

by Carbonmedia
()

वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम है. मुरलीधरन के नाम ये रिकॉर्ड 14 सालों से है. मुरलीधरन ने वनडे में 534 विकेट झटके हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की टॉप-10 लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी है. वहीं इस लिस्ट में पाकिस्तान के तीन दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं.
वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्याद विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज

मुथैया मुरलीधरन

श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में टॉप पर हैं. मुरलीधरन ने श्रीलंका के लिए 350 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 23.08 की औसत से 534 विकेट लिए हैं.

वसीम अकरम

पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. अकरम ने 356 वनडे मैचों में 23.52 की औसत से 502 विकेट झटके हैं.

वकार यूनिस

पाकिस्तान के एक और दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनिस इस लिस्ट में शामिल हैं. वकार ने पाकिस्तान के लिए 262 वनडे मैचों में 23.84 की औसत से 416 विकेट झटके हैं.

चामिंडा वास

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. वास ने श्रीलंका के लिए 322 मैच खेलकर लगभग 28 की औसत से 400 विकेट लिए हैं.

शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. अफरीदी ने 398 मैचों में लगभग 35 की औसत से 395 विकेट झटके हैं.

शॉन पोलोक

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज शॉन पोलोक इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं. पोलोक ने 303 वनडे मैच खेलकर 24.50 की औसत से 393 विकेट लिए हैं.

ग्लेन मैक्ग्रा

ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं. मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 250 वनडे मैच खेलकर 22.02 की औसत से 381 विकेट झटके हैं.

ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली इस लिस्ट में 8वें स्थान पर हैं. ली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 221 वनडे मैच खेलकर लगभग 24 की औसत से 380 विकेट लिए हैं.

लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा इस लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं. मलिंगा ने श्रीलंका के लिए 226 वनडे मैच खेलते हुए लगभग 29 की औसत से 338 विकेट झटके हैं.

अनिल कुंबले

भारत के महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले इस लिस्ट में इकलौते भारतीय हैं. कुंबले ने भारत के लिए 271 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने लगभग 31 की औसत से 337 विकेट झटके हैं.
यह भी पढ़ें-
BCCI से सचिन तेंदुलकर को कितनी मिलती है पेंशन? जानें एमएस धोनी से कम है या ज्यादा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment