एक देश- एक चुनाव को लेकर सोमवार को ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक में इनेलो पार्टी की तरफ से राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रकाश भारती और प्रदेश प्रवक्ता डॉ सतबीर सैनी ने भाग लिया। इस बैठक में प्रकाश भारती और सतबीर सैनी ने जेपीसी के सामने इनेलो पार्टी का पक्ष रखा। प्रकाश भारती ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इनेलो पार्टी ने एक देश एक चुनाव प्रणाली का सशर्त समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में बड़े सुधार होने चाहिए। जेपीसी के सामने शर्त रखते हुए उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में चुनाव ईवीएम की बजाय बैलट पेपर पर होने चाहिए। वोटिंग के दिन ही आए रिजल्ट ईवीएम से चुनाव करवाना बैलट पेपर से बहुत महंगा पड़ता है। मतदान होते ही उसी दिन वोटों की गिनती होनी चाहिए। अब क्या हो रहा है कि चुनाव होने के 15-20 दिन बाद काउंटिंग होती है जिसपे खर्च भी अधिक होता है और धांधली भी होती है। चुनाव से ठीक पहले सत्ताधारी पार्टी विपक्षी दलों के मतदाताओं के लाखों वोट काट देती है और अपने हक के लोगों के बनवा लेती है जिससे चुनाव प्रभावित होता है और हारी हुई सीट को जिताने का काम करते हैं। इस पर भी रोक लगनी चाहिए। बिना सूचना के नहीं हटाया जाए वोट चुनाव से पहले बिना सूचना दिए किसी का भी वोट लिस्ट से नहीं हटाना चाहिए। देश के आम चुनाव जो छ से सात चरणों में करवाए जाते हैं उनको तीन से चार चरण में ही करवाने चाहिए। राजनीतिक पार्टियों के चुनाव कैंपेन पर होने वाले खर्च को सरकार वहन करे।
वन नेशन, वन इलेक्शन को INLD का सशर्त समर्थन:EVM के बजाय बैलेज से चुनाव की रखी शर्त; वोटिंग के दिन ही आए रिजल्ट, धांधली नहीं होगी
9