लुधियाना। राजनीति विज्ञान स्नातकोत्तर विभाग ने आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी), आर्य कॉलेज के सहयोग से “शैक्षणिक असाइनमेंट की कला में निपुणता” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की। इसका उद्देश्य छात्रों को असाइनमेंट की संरचना, प्रारूपण और प्रस्तुतीकरण की व्यावहारिक समझ देकर उनके शैक्षणिक लेखन और शोध कौशल को मजबूत बनाना था। प्रारंभिक सत्र में प्रिंसिपल डॉ. सूक्ष्म अहलूवालिया ने उच्च शिक्षा में शैक्षणिक अखंडता, संदर्भ शैली और स्पष्ट अभिव्यक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला। एसीएमसी के सचिव डॉ. एस. एम. शर्मा ने भी शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे कार्यक्रम संस्थान के शैक्षणिक वातावरण को समृद्ध करते हैं। तकनीकी सत्रों में असाइनमेंट लेखन की रूपरेखा, परिचय, थीसिस कथन, तर्क और निष्कर्ष जैसे पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। छात्रों को शोध एवं संदर्भ कौशल, साहित्यिक चोरी से बचाव और एपीए व एमएलए जैसी उद्धरण शैलियों का अभ्यास कराया गया। कार्यशाला के दौरान कंप्यूटर लैब में छात्रों ने व्यावहारिक अभ्यास कर अपने छोटे असाइनमेंट तैयार किए, जिससे वे सीखे गए सिद्धांतों को तुरंत लागू कर सके।
2
previous post