‘वर्दी बलिदान भी मांगती है..’ फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ का टीजर हुआ रिलीज, मेजर शैतान सिंह भाटी बनकर छा गए एक्टर

by Carbonmedia
()

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म ‘120 बहादुर’ का टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म की कहानी भारत-चीन युद्ध पर आधारित है. ऐसे में फिल्म के टीजर में इंडियन आर्मी के जवानों की जांबादी देखने को मिली है. वहीं फरहान अख्तर परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह भाटी का रोल निभाते दिखे.
‘120 बहादुर’ का टीजर हुआ रिलीज
फरहान अख्तर की इस फिल्म के टीजर और उनकी बहन जोया अख्तर और तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जोया ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘ये वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है..’ जोया ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की और बताया कि ये 21 नवंबर को थिएटर्स में आएगी. वहीं तरण आदर्श ने लिखा कि, ‘पावरफुल कहानी..एक अंतराल के बाद फरहान को बड़े पर्दे पर वापस देखना अद्भुत है..’

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Zoya Akhtar (@zoieakhtar)

क्या है फिल्म के टीजर में?
बात करें फिल्म के टीजर की तो इसमें भारत-चीन के बीच साल 1962 में हुए युद्ध में क्या-क्या हुआ था. इसी झलक दिखाई गई है. वहीं मेजर शैतान सिंह बने फरहान कहते हैं कि ‘ये वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है..हम पीछे नहीं हटेंगे…’ फिर वो अपने साथियों के साथ मिलकर चीन को मुंहतोड़ जवाब देते हैं.’ बता दें कि इस युद्ध में भारत के सिर्फ 120 सैनिकों ने चीन का डटकर मुकाबला किया था.
आखिरी बार किस फिल्म में दिखे थे फरहान
बता दें कि फरहान अख्तर ‘120 बहादुर’ के जरिए चार साल बाद पर्दे पर वापसी करेंगे. इससे पहले उन्हें फिल्म “तूफान” में दिखा गया था. जो 2021 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में एक्टर ने एक बॉक्सर का रोल निभाया था. फिल्म में फरहान के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और परेश रावल भी अहम किरदारों में थे. अब फैंस को उनकी ‘120 बहादुर’ का इंतजार है.
ये भी पढ़ें –
जॉन अब्राहम की ‘तेहरान’ OTT पर कब और कहां होगी रिलीज? फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट भी जानें
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment