8
वर्ल्ड चैंपियन गुकेश डी (Dommaraju Gukesh) ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की. उन्होंने नॉर्वे चेस 2025 के छठे राउंड में मैग्नस कार्लसन को पहली बार क्लासिकल टाइम कंट्रोल में हरा दिया. इस हार से नाराज कार्लसन ने गुस्से में चेस बोर्ड पर भी गुस्से में घूंसा मार दिया. इससे सभी हैरान हो गए.
गुकेश डी ने एक बाद फिर बड़ा कारनामा किया है. गुकेश से हारने के बाद पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाए. उन्होंने मैच खत्म होते ही चेस पर गुस्से में घूंसा मारा, हालांकि उन्हें जल्द ही अपनी गलती का एहसान हो गया. उन्होंने तुरंत माफ़ी मांगते हुए विनर गुकेश को जीत की बधाई दी.
अपडेट जारी है.