इंग्लैंड के लिवरपूल में चल रहे वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दो बार की वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन ने शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की। वहीं, टोक्यो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहैन और दो अन्य भारतीय मुक्केबाजों को शुरुआती दौर में हार का सामना करना पड़ा। चोट के बाद निखत ने वापसी की है
51 किग्रा वर्ग में अनसीडेड निखत जरीन ने चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी में वापसी की हैं। उन्होंने राउंड ऑफ 32 में अमेरिका की जेनिफर लोज़ानो को 5-0 के सर्वसम्मत निर्णय से हराया। 29 साल की निखत ने पहले राउंड में सावधानी से शुरुआत की और शुरुआती पंचों को जोड़ने में थोड़ी मुश्किल हुई। बाद में वह मुकाबले पर पूरी तरह कब्जा जमाया। अब वह प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की युना निशिनाका से भिड़ेंगी। लवलीना बाहर
75 किग्रा वर्ग में टॉप सीड लवलीना बोरगोहैन को राउंड ऑफ 16 में तुर्की की बुसरा इसिलदार के खिलाफ 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला काफी उलझन भरा रहा, जिसमें दोनों मुक्केबाजों ने बार-बार एक-दूसरे को पकड़ती रही। लवलीना सटीक पंच लगाने में नाकाम रहीं, जबकि तुर्की की साउथपॉ मुक्केबाज ने कुछ महत्वपूर्ण पंच लगाकर जीत हासिल की। हितेश और संजू भी हारे
पुरुषों के 70 किग्रा वर्ग में पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में उतरे हितेश गुलिया को भी हार का सामना करना पड़ा। तीसरी वरीयता प्राप्त हितेश को नीदरलैंड के फिन रॉबर्ट बॉस ने 1-4 से हराया। हितेश ने पहले राउंड में काउंटर पंचिंग पर ध्यान दिया, लेकिन सटीक पंच नहीं लगा सके। दूसरे राउंड में उन्होंने आक्रामकता दिखाई और स्कोर बराबर किया, लेकिन तीसरे राउंड में एक गलती ने उनकी हार तय कर दी। इसी तरह, 60 किग्रा वर्ग में संजू खत्रू को पोलैंड की अनेटा रिगिएल्स्का के खिलाफ राउंड ऑफ 32 में सर्वसम्मत निर्णय से हार का सामना करना पड़ा। नरेंद्र ने 90 प्लस में जीता
एशियाई खेलों के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट नरेंद्र बेर्वाल ने पुरुषों के +90 किग्रा वर्ग में आयरलैंड के मार्टिन क्रिस्टोफर मैकडॉनघ को हराया। नरेंद्र की शुरुआत धीमी रही, लेकिन दूसरे और तीसरे राउंड में उन्होंने सीधे पंचों के साथ दबदबा बनाया और विभाजित निर्णय से जीत हासिल की। अब वह राउंड ऑफ 16 में इटली के डिएगो लेनजी से भिड़ेंगे। _____________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… BCCI का कुल बैंक बैलेंस ₹20,686 करोड़ हुआ:5 साल में ₹14,627 करोड़ कमाए; 2019 में बोर्ड के खजाने में ₹6,059 करोड़ थे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का कुल बैंक बैलेंस ₹20,686 करोड़ हो गया है। न्यूज एजेंसी PTI ने एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पिछले 5 साल में बोर्ड ने ₹14,627 करोड़ कमाए। अकेले पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में ₹ 4,193 करोड़ कमाए। 2019 में BCCI के खजाने में ₹6,059 करोड़ थे। यह जानकारी राज्य क्रिकेट संघों के साथ साझा की गई वित्तीय रिपोर्ट में सामने आई है। पूरी खबर
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में निखत- नरेंद्र प्री क्वार्टर फाइनल में:ओलिंपिक मेडलिस्ट लवलीना बाहर; हितेश और संजू भी हारे
10