इंग्लैंड के लिवरपुल में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भिवानी की तीन बॉक्सरों ने मेडल जीते हैं। भिवानी की रहने वाली जैस्मिन लेम्बोरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने फाइनल मुकाबले में पोलैंड की जूलिया स्जेरेमेटा को 4-1 से हराया। इसके साथ ही जैस्मिन लेम्बोरिया ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वें 57 किलोग्राम भारवर्ग में खेलते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन दिखा रही है। जीत के बाद परिवार व जिले में भी खुशी का माहौल है। जैस्मिन लेम्बोरिया के कोच एवं उनके चाचा संदीप लेम्बोरिया ने बताया कि वह पूरी तैयारी के साथ गई है और अपना प्रदर्शन कर किया। उम्मीद के अनुसार जैस्मिन ने देश को गोल्ड मेडल दिलाने का काम किया। इससे पहले भी बॉक्सर जैस्मिन लेम्बोरिया ने कई अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक जीते हैं। 57 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाली जैस्मिन ने पेरिस 2024 ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। 2022 राष्ट्रमंडल खेल में कांस्य पदक जीता। वहीं उन्होंने 2021 एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य हासिल किया। वहीं 2025 के वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में गोल्ड मेडल जीता था। नूपुर ने जीता सिल्वर मेडल
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैँपियनशिप 2025 के 80 प्लस भार वर्ग में भिवानी की बॉक्सर नूपुर श्योराण का ने सेमीफाइनल मुकाबले सिल्वर मेडल जीता है। वहीं इसके बाद वे फाइनल मुकाबले में पोलैंड की बॉक्सर के साथ रिंग में उतरी। लेकिन वे हार गई। इसलिए उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। इससे पहले भी नूपुर श्योराण ने बॉक्सिंग की करीब साढ़े 7 साल पहले शुरू की थी। वहीं, अब वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सुबह और शाम को ढाई-ढाई घंटे प्रैक्टिस करती थी। साथ ही डाइट का भी ध्यान रखती। वे खेल के साथ-साथ पढ़ाई में मैं काफी अच्छी थी। 12वीं में 92 प्रतिशत अंक थे। उन्होंने बॉक्सिंग साढ़े 7 साल पहले शुरू की थी। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में भी खेलीं, लेकिन 5वें नंबर पर रहीं। पूजा बोहरा ने जीता ब्रांज मेडल
भिवानी की बॉक्सर पूजा बोहरा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। पूजा बोहरा ने 80 किलोग्राम भारवर्ग में बॉक्सिंग खेलते हुए सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड की बॉक्सर के साथ रिंग में उतरी। लेकिन वे मुकाबला हार गई। इसलिए उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। हालांकि पूजा बोहरा पहले ही सेमीफाइनल में पहुंचकर अपना मेडल पक्का कर चुकी थी। पूजा बोहरा ने 2009 में बॉक्सिंग शुरू की थी। वे 8 बार सीनियर चैंपियन, 2 बार एशियन चैंपियन, एशियन गेम्स में भी मेडल जीता। वर्ल्ड चैंपियनशिप खेली और 2020 ओलिंपिक में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची। करीब 16 साल का लंबा समय बॉक्सिंग खेलते हुए हो गया।
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियशिप में 3 बॉक्सरों ने जीते मेडल:भिवानी की जैस्मिन लेम्बोरिया को गोल्ड, नूपुर को सिल्वर और पूजा को मिला ब्रान्ज
3