1
अमृतसर| निगम कमिश्नर के निर्देशन में वेस्ट हलका में आरबी एस्टेट लोहारका रोड और नॉर्थ जोन के अधीन आते माता काली मंदिर में वाटर-सीवरेज कनेक्शन रेगुलाइज कराने के लिए कैंप लगाया गया। असिस्टेंट कमिश्नर दलजीत सिंह ने बताया कि 30 लोगों ने कनेक्शन रेगुलाइज कराया। ओटीएस स्कीम के तहत 247 ने 2.5 लाख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान किया।