वादे सिर्फ चुनावी छलावा हैं? बिहार में कानून-व्यवस्था पर मायावती का नीतीश सरकार पर तीखा हमला

by Carbonmedia
()

बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर बसपा चीफ मायावती ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है. चुनावी साल में लॉ एंड ऑर्डर पर उठ रहे सवाल सरकार के लिए सिरदर्द बन चुके हैं. बिहार का पूरा विपक्ष तो सरकार पर हमलावर था ही अब यूपी की बहुजन समाज पार्टी ने भी सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 
मायावती ने अपने एक्स में पोस्ट पर क्या लिखा
मायावती ने अपने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “बिहार में कानून-व्यवस्था की बदहाल स्थिति की राष्ट्रीय चर्चाओं के बीच, संभवतः लोगों का ध्यान बांटने के लिए, राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के जरिए चुनाव बाद सरकार बनने पर अगले पांच साल में एक करोड़ लोगोें को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराने की घोषणा वास्तव में लोगों को हकीकत से दूर, उनके अनुभवों के आधार पर, ’अच्छे दिन’ जैसी जुमलेबाजी व चुनावी छलावा ज्यादा लगता है.”

बिहार में क़ानून-व्यवस्था की बदहाल स्थिति की राष्ट्रीय चर्चाओं के बीच, संभवतः लोगों का ध्यान बाँटने के लिए, राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार के मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार द्वारा चुनाव बाद सरकार बनने पर अगले पाँच साल में एक करोड़ लोगोें को नौकरी और रोज़गार उपलब्ध कराने की घोषणा…
— Mayawati (@Mayawati) July 14, 2025

उन्होंने आगे कहा कि वैसे तो विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के चुनावी वादे, दावे, घोषणाओं व छलावों के साथ-साथ कानून-व्यवस्था व कार्यकलापों आदि को लेकर इनके चाल, चरित्र व चेहरे आदि को जनता भलीभांति जानती है, फिर भी अपनी छल व छलावा की राजनीति की आदत से मजबूर ये विरोधी पार्टियां चुनाव से पूर्व इस प्रकार के अनेकों लोक लुभावने वादे करने में जरा भी नहीं डरती व घबराती हैं.
जनता सोच-समझकर सरकार चुनेगी
मायावती ने कहा कि बिहार की वर्तमान गठबंधन सरकार का नौकरी व रोजगार का वादा इनके अन्य वादों से ज़्यादा मेल खाता है, जो जनता वास्तव में अब तक के उनके अनुभव के आधार पर जानती भी है. निश्चिय ही बिहार की जनता सोच-समझकर गरीब व सर्वजन हितैषी सरकार चुनेगी,
बशर्ते कि चुनाव बाहुबल, धनबल और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से मुक्त पूर्णतः स्वतंत्र व निष्पक्ष हो. सभी गरीबों, मजदूरों एवं अन्य मेहनतकश लोगों को वोट करने का सही से मौका मिले. चुनाव आयोग इसका पूरा ध्यान जरूर रखेगा, ऐसी उम्मीद.
ये भी पढ़ें: बांका में वज्रपात से पांच लोगों की मौत, कई लोग जख्मी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment