वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया गया है. यह गैंग फर्जी कॉल सेंटर की मदद से लोगों को विदेश में नौकरी देने का दावा करता था. इस गैंग ने करीब 6000 लोगों को ठगा था. 50000 रुपये लोगों से लेकर यह फर्जी वीजा पासपोर्ट बनाकर उन्हें विदेश में नौकरी देने का फर्जीवाड़ा करता था. फिलहाल इस मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार फर्जी कॉल सेंटर बनाकर एक गैंग पहले लोगों को एडवर्टाइजमेंट के नाम पर जोड़ता था. उसके बाद उनसे संपर्क करके विदेश में नौकरी देने के नाम पर फर्जी दस्तावेज वीजा पासपोर्ट बनाने का दावा करता था. इस दौरान प्रत्येक व्यक्ति से 50000 रुपया लिया जाता था. लोग नौकरी के नाम पर ऐसे लोगों को पैसा भी देते थे और पैसा लेने के बाद यह गैंग उस व्यक्ति के संपर्क से बिल्कुल बाहर हो जाता था.
6000 एयर टिकट बरामद
फिलहाल इस मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब आधा दर्जन से अधिक मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और अनेक दस्तावेज बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान 6000 एयर टिकट बरामद हुए हैं जिसके आधार पर यह स्पष्ट है कि इन लोगों ने 6000 लोगों को विदेश में नौकरी देने के नाम पर ठगा है.
इस गैंग का विदेश तक है नेटवर्क
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गैंग से पुलिस और जांच एजेंसियों की पूछताछ लगातार जारी है. अभी तक यह बात स्पष्ट है की इस गैंग का कनेक्शन विदेश तक है. वाराणसी बलिया गाजीपुर सहित पूर्वांचल के लोगों को विशेष तौर पर नौकरी के नाम पर यह लोग निशाना बनाते थे. वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट का कहना है कि इनसे पूछताछ लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें: यूपी बनेगा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट निर्माण का हब, सीएम योगी ने की बैठक, खींचा विकास का खाका
वाराणसी न्यूजः फर्जी कॉल सेंटर पर पुलिस का छापा, विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी, 7 अरेस्ट
4