वाराणसी के राजातालाब थाना क्षेत्र में कुछ देर के लिए उस समय अफरा तफरी मच गई जब कांवड़ यात्रा लेकर जा रहे कांवड़ियों के एक समूह में एक कावड़ यात्री का स्थानीय दुकानदारों के साथ विवाद हो गया. वायरल वीडियो के आधार पर कहा जा रहा है कि स्थानीय दुकानदारों ने कावड़ यात्री को पीटा है. सूचना मिलते ही निकटतम थाने की फोर्स मौके पर पहुंची, फिलहाल क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था सामान्य है.
पुलिस ने 6 लोगों को लिया हिरासत में
आज सावन के तीसरे सोमवार के दिन भारी संख्या में कांवड़ यात्री वाराणसी के अलग-अलग धार्मिक स्थल पर पहुंचे. इस दौरान राजातालाब थाना क्षेत्र में एक कावड़ यात्री की स्थानीय दुकानदारों के साथ विवाद की खबरें सामने आई. वायरल वीडियो के आधार पर कहा जा रहा है कि स्थानीय दुकानदारों से मामूली बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद उसकी लोगों ने पिटाई कर दी. इस घटना का कावड़ यात्रियों ने विरोध भी जताया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. इसके बाद इस मामले में कावड़ यात्री के तहरीर के आधार पर छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है.
ईमेल पर जवाब मांगने पर बिफरे परिजन, पिता बोले जांच समिति कर रही समय खराब
मौके पर शांति व्यवस्था कायम
इस मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीना का कहना है कि फिलहाल क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह सामान्य है. जल लेकर जा रहे कांवड़ यात्री के साथ स्थानीय दुकानदारों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद तत्काल पुलिस फोर्स द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. कांवड़ यात्री के तहरीर पर मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है.
वाराणसी में जल लेकर जा रहे कांवरिए का स्थानीय दुकानदारों से विवाद, 6 आरोपी को लिया हिरासत में
1