Leopard in Varanasi News: वाराणसी में चौबेपुर से लेकर चिरईगांव तक तेंदुए का खौफ देखा जा रहा है. जनपद में इस तेंदुआ ने अब तक 3 लोगों को जख्मी किया है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार 24 घंटे बीत जाने के बाद भी वन विभाग के प्रयास के बावजूद तेंदुआ अभी भी पकड़ से बाहर है.
हालांकि इसको लेकर अलग-अलग गांव में लोगों के बीच खौफ देखा जा रहा है. निकटतम थानों की पुलिस फोर्स लोगों की सुरक्षा के लिए गांव में तैनात की गई है. इसके अलावा अपने जानमाल की सुरक्षा के लिए लोग खुद भी लाठी डंडे लेकर देर रात तक निगरानी करते नजर आ रहे हैं.
देर रात तक लोग दे रहे हैं पहरा
चिरईगांव के ग्राम प्रधान रमेश सोनकर ने घटना के बारे जानकारी देते हुए बताया कि, तेंदुआ के बारे में जानकारी मिलते ही लोगों के बीच खौफ का माहौल है. अब तक इसने 3 लोगों को जख्मी किया है. पुलिस प्रशासन की टीम भी गांव में तैनात की गई है. साथ ही साथ वन विभाग की टीम लगातार तेंदुआ को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है, लेकिन अभी भी तेंदुआ पकड़ से बाहर है. इसके अलावा महिलाओं बच्चों को भी रात के समय खासतौर पर बाहर निकलने से मना किया गया है. इसके अलावा दूसरे शहरों से भी तेंदुआ पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बुलाई जा रही है.
करीब 24 घंटे का वक्त बीत जाने के बाद भी तेंदुआ वन विभाग की पकड़ से बाहर है. इसको ध्यान में रखते हुए चौबेपुर से लेकर चिरईगांव तक लोग लाठी डंडे लाइट लेकर पहरा देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं जिन क्षेत्रों में तेंदुआ का लोकेशन बताया जा रहा है, वहां पर फोर्स की तैनाती के साथ-साथ लाइट का भी अस्थायी तौर पर बंदोबस्त किया जा रहा है. खेत खलिहान में रहने वाले लोगों में खासतौर पर इसको लेकर डर का माहौल है. ऐसे में अब देखना होगा कि तेंदुआ वन विभाग की पकड़ में कब तक आता है.
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने 9 लोग गिरफ्तार कर भेजे जेल