वाराणसी में बीते दिनों गंगा और वरुणा के जलस्तर में घटाव के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी. लेकिन, अब एक बार फिर काशी के लोगों की धड़कनें बढ़ने लगी है. यहां पर एक-दो दिन से गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है. जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
वाराणसी में गंगा का जलस्तर 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ने की वजह ये खतरे के निशान के पास पहुंच रहा है. माना जा रहा है कि 24 घंटे अगर इसी तरह गंगा का जलस्तर बढ़ता रहा तो एक बार फिर काशी के गंगा तटवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति होगी.
वाराणसी में तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर
एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी में गंगा का जलस्तर 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. चेतावनी बिंदु के बेहद करीब गंगा का जलस्तर 69.5 मीटर तक पहुंच चुका है. गंगा में बढ़ते जलस्तर के बाद सहायक नदी वरुणा के जलस्तर में भी तेजी से वृद्धि देखी जा रही है. जिसके बाद एक बार फिर वरुणा तटवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हो सकते हैं.
वहीं बीते सप्ताह गंगा के जलस्तर में हो रही कमी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी. धीरे-धीरे आम जनजीवन सामान्य होने की तरफ बढ़ चला था. लेकिन एक बार फिर गंगा ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है. जिसके बाद निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं.
निचले इलाकों में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा
वाराणसी में गंगा घाटों से होकर गुजरती हैं. हालांकि जनपद में गंगा के बढ़ते जलस्तर का रिहायशी क्षेत्रों में प्रभाव वरुणा के तुलना में कम देखा जाता है. अभी कुछ ही दिन पहले वरुणा के बढ़ते जलस्तर की वजह से करीब सैकड़ो परिवार बाढ़ की चपेट में आ गए थे.
जलस्तर कम होने के बाद लोग अपने घरों को लौटने लगे थे. लेकिन एक बार फिर गंगा और वरुणा के बढ़ते जलस्तर की वजह से अनेक चुनौतियां सामने दिखाई दे रही हैं. ऐसे में देखना होगा कि आने वाले 24 से 48 घंटे के दौरान वाराणसी में गंगा और वरुणा के जलस्तर में क्या परिवर्तन होता है.
UP Weather: यूपी के इन जिलों में आज तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी, जानें- आपके शहर का मौसम
वाराणसी में फिर मंडराया बाढ़ का खतरा, 3 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, लोगों की बढ़ी धड़कनें
1
previous post