आज श्रावण मास के पवित्र महीने का पहला सोमवार है. इस अवसर पर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. देर रात से ही मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए कांवड़ियों की लंबी लाइनें लगना शुरू हो गया है. इस अवसर पर बाबा विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार और पूजन अर्चन किया गया. मंगला आरती के बाद मंदिर को भक्तों के दर्शनों के लिए खोल दिया गया, जिसके बाद पूरा परिसर बम बम की ध्वनि से गूंजने लगा.
सावन के पहले सोमवार के दिन काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया, जहां बाबा का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया गया और विशेष पूजन अर्चन हुआ, जिसके बाद मंगला आरती हुई. बाबा के दर्शनों के लिए तड़के से ही भक्तों को पहुंचना शुरू हो गया. कांवड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें मंदिर परिसर के बाहर लग गईं. इस अवसर पर मंदिर परिसर को बहुत सुंदर सजाया गया है. चारों तरफ रंग-बिरंगी लाइटें लगाई गई है. जिससे मंदिर की सुंदरता देखते ही बन रही है.
शिवभक्तों का फूलों से स्वागतपुलिस प्रशासन की ओर से बाबा विश्वनाथ के भक्तों का फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान भक्तों ने हर हर महादेव का उद्घोष किया, जिससे पूरा परिसर शिवमय हो गया. हर कोई बाबा की एक झलक देखने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए लालायित हो रहा है. भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से भी बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है.
पुलिस के मुताबिक भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं. पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. आसपास के इलाकों की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए सुव्यवस्थित रूट डायवर्ट प्लान तैयार किया गया है ताकि दर्शनार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो.
धनवर्षा के लिए ‘तिलिस्मी पूजा’ वाली साजिश! 5-6 फीट की साफ-सुथरी आदिवासी लड़कियों ढूंढ रहा गिरोह, 2 गिरफ्तार
वाराणसी में सावन के पहले सोमवार पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, बाबा विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार और पूजा अर्चना
3