प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह सेवापुरी के कालिका धाम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी कार्यक्रम में जनपद को 2200 करोड़ रुपये के 52 विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे. इसको लेकर वाराणसी पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी की जा रही है.
2 अगस्त को 2 घंटे तक काशी में रहेंगे पीएम मोदी
वाराणसी के मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने एबीपी न्यूज को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी 2 अगस्त को पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह वाराणसी के सेवापुरी स्थित कालिका धाम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. करीब 10:00 बजे वह वाराणसी पहुंचेंगे. इसके बाद 14 परियोजनाओं का लोकार्पण और 38 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
2 घंटे तक वाराणसी में रहेंगे पीएम मोदी
यह सभी परियोजनाएं करीब 22 करोड़ रुपये की बताई जा रही है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 घंटे तक वाराणसी में रहेंगे. इसी कार्यक्रम में वह किसान सम्मान निधि की भी धनराशि किसानों को जारी करेंगे. यहां से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी एयरपोर्ट से होते हुए अगले गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे.
50 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में 2 अगस्त को एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस जनसभा में करीब 50000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए वॉटरप्रूफ टेंट लगाए गए हैं. वाराणसी के जनप्रतिनिधियों की तरफ से भी जनसंपर्क अभियान करके लोगों से प्रधानमंत्री मोदी के जनसभा में पहुंचने की अपील की जा रही है.
वाराणसी में 2 घंटे रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, करीब 2200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात
2