Varanasi News: वाराणसी के दक्षिणी विधानसभा स्थित आदिविश्वेश्वर वार्ड के पत्थर गली में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया था. हालांकि स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन के पहले दिन ही काउंटर पर एक्सपायरी दवा होने के दावे ने हड़कंप मचा दिया. वहां पर मौजूद लोगों के बीच इस बात की चर्चा होने लगी कि आखिर में पहले दिन ही स्वास्थ्य केंद्र में इस प्रकार की लापरवाही कैसे सामने आ गई. हालांकि इस मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं और जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
वाराणसी के दक्षिणी विधानसभा स्थित आदिविश्वेश्वर वार्ड के पत्थर गली में अवैध बूचड़खाना हुआ करता था. इसी जगह पर निर्धारित अवधि के दौरान एक PHC बनाया गया, जिसका उद्घाटन 19 जून को किया गया. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अन्य जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग भी मौजूद थे. तभी काउंटर पर एक्सपायरी दवा मिलने की शिकायत सामने आई.
CMO ने मामले पर लिया संज्ञानइस मामले की जानकारी जब वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप चौधरी को दी गई तो उन्होंने मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच करने का आदेश दिया है और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही है. हालांकि इस मामले पर पुराने भवन से दवाओं के शिफ्टिंग होने की बात भी कहीं जा रही है, जिसकी वजह से कुछ एक्सपायरी दवाएं वहां पर आ गई. इस दौरान गनीमत यह रहा की इन दवा का इस्तेमाल किसी के उपचार में नहीं हुआ.
लोगों के लिए मददगार बनेगा स्वास्थ्य केंद्रप्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध बूचड़खाने को हटाकर वहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया था. यह स्वास्थ्य केंद्र लोगों के लिए बड़ी संजीवनी साबित होगा. आसपास के लोग कम समय में प्राथमिक उपचार के लिए अथवा जांच के लिए इस केंद्र पर पहुंच सकते हैं. वैसे उद्घाटन के पहले दिन ही एक्सपायरी दवा होने की लापरवाही भी चर्चा के केंद्र में रही.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के अधिसूचना की तारीख आई सामने, सरकार की तैयारियां पूरी
वाराणसी में PHC का हुआ था उद्घाटन, पहले दिन ही एक्सपायरी दवा से जुड़ी लापरवाही आई सामने
7